RIMS प्रंबधन का सीनियर-जूनियर मारपीट मामले में एक्शन, 18 लोगों को हॉस्टल से निकाला बाहर
- रांची के रिम्स के हॉस्टल में सीनियर-जूनियर मारपीट के मामले में रिम्स प्रबंधन ने 18 छात्रों-डॉक्टरों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है. रिम्स प्रबंधन ने हॉस्टल से निष्कासित किए गए 18 छात्रों-डॉक्टरों को एक लिस्ट जारी की है जिसमें 13 छात्रों को तीन माह और पांच को एक वर्ष के लिए हॉस्टल से बाहर निकाला है.
रांची. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के हॉस्टल में सीनियर-जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट में रिम्स प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए 18 लोगों को हॉस्टल से बाहर निकाला है. रिम्स प्रबंधन ने जूनियर डॉक्टर असोसिएशन के दो सदस्यों समेत कुल 18 स्टूडेंट और डॉक्टरों को हॉस्टल से निष्कासित किया है. रिम्स प्रबंधन की तरफ से इस मामले में एक नोटिस जारी करते हुए साफ कहा गया है कि इन लोगों को निष्कासन अवधि के दौरान अन्य सुविधाएं जैसे कैंटीन व मेस की सुविधा से भी वंचित रखा जाएगा. इसके साथ ही अब हॉस्टल में भी ये छात्र अपने सहयोगियों के कमरों में भी नहीं रह सकते हैं. अगर उनकी कोई भी मदद करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
नोटिस के अनुसार 13 लोगों को तो 3 महीने और पांच को एक साल के लिए निष्काषित किया गया है. इस लिस्ट में जूनियर डॉक्टर असोसिएशन (JDA) के दो सदस्यों डॉ. मृणाल और डॉ. अभिषेक का भी नाम है. वहीं एक साल के लिए निष्काषित होने वाले छात्रों में डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ निशांत कुमार, सुरज कु साहू और रेकझिंग ग्यात्सो भूटिया का नाम शामिल है. ये सभी 18 अक्टूबर से रिम्स हॉस्टल से निष्काषित किए गए हैं.
रिम्स अस्पताल से फरार हुआ हत्यारोपी पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा, 5 साल से जेल में था बंद
बता दें कि बीते 4 सितंबर की देर रात रिम्स के हॉस्टल नंबर 7 में हॉस्टल नंबर 2 के मेडिकल स्टूडेंट्स ने नशे में मारपीट की थी. इस पूरी घटना के बारे में जूनियर्स ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया था. वहीं सीनियर छात्रों का कहना था की उनकी परीक्षा थी और जूनियर छात्र शराब पीकर शोर-शराबा और हंगामा कर रहे थे. यह मामला इतना बढ़ गया था कि फिर 5 सितंबर को रियातू थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ. हालांकि इस घटना को देखते हुए रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच के आदेश दिए थे.
अन्य खबरें
Good news: अब से बच्चों को भी लगेगी कोवैक्सीन, गाइडलाइंस जारी होते ही शुरू होगा टीकाकरण
झारखंड कैडर के रिटायर्ड IAS अमित खरे PMO में प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार बने
झारखंड का शार्प शूटर राजकुमार मुंडा गिरफ्तार, रचने वाला था बड़ी साजिश
अशोका बिल्डकॉन की साइट पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर का सहयोगी अरेस्ट, कई खुलासे