रांची : आधा दर्जन से अधिक थानेदारों का हुआ तबादला, 2 इंस्पेक्टर भी बदले
- रांची के आधा दर्जन से अधिक थानेदार बदल दिया गए. वहीं कईयों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. रांची एसएसपी के आदेश पर हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, बरियातू, मांडर, बुंडू, एसटीएससी, मैकलूसीगंज, जगन्नाथपुर, गोंदा और गोंदा यातायात थाने में नए प्रभारी बनाए गए हैं. साथ ही 2 इंस्पेक्टरों का भी तबादला कर दिया गया है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को बदल दिया गया है. वहीं जिले के बरियातू, जगन्नाथपुर, एसटीएससी और गोंदा थाने पर तैनात रहे थाना प्रभारीयों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही रांची एसएसपी सुरेंद्र झा के आदेश पर हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, बरियातू, मांडर, बुंडू, एसटीएससी, मैकलूसीगंज, जगन्नाथपुर, गोंदा और गोंदा यातायात थाने में नए प्रभारी बनाए गए हैं. इस संबंध में जिले के एसएसपी की ओर से जिलादेश जारी कर दिया गया है, इसके आलावा पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के दो पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
ये बने नए थाना प्रभारी
बरियातू पुलिस स्टेशन- ज्ञानरंजन, थाना प्रभारी
जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन- अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी
एसटीएससी पुलिस स्टेशन- पंकज कच्छप, थाना प्रभारी
गोंदा पुलिस स्टेशन- रवि ठाकुर, थाना प्रभारी
गोंदा यातायात थाना प्रभारी- नीरज
हिंदपीढ़ी पुलिस स्टेशन- विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी
मांडर पुलिस स्टेशन- विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी
मैकलूसीगंज पुलिस स्टेशन- राणा जंग बहादुर, थाना प्रभारी
बुंडू पुलिस स्टेशन- राय सौमित्र पंकज, थाना प्रभारी
डेली मार्केट पुलिस स्टेशन- अवधेश ठाकुर, थाना प्रभारी
झारखंड में बंपर बहाली, 1004 जेई और 522 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द भर्ती
इन दो इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
नवल किशोर प्रसाद - इंस्पेक्टर, बेड़ो
रमेश कुमार - इंस्पेक्टर, सोनाहातू
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी रांची में कुल 45 पुलिस स्टेशन हैं जिले के एसएसपी सुरेंद्र झा के आदेश पर बड़ी संख्या में लंबे समय से तैनात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का तबादला और इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर किया गया है. साथ ही कुछ थाना प्रभारियों को एसएसपी के आदेश पर लाइन हाजिर भी किया गया है.
बरियातू समेत इन 4 थाना प्रभारियों को किया गया लाइन हाजिर
राजधानी के बरियातू थाने के प्रभारी रहे सपन महता, जगन्नाथपुर थाने के प्रभारी अभय कुमार सिंह, एस.सी./एस.टी. पुलिस स्टेशन के प्रभारी राधिका रमन मिंज और गोंदा थाने के यातायात प्रभारी असित कुमार मोदी को लाइन हाजिर यानी लाइन क्लोज कर दिया गया है.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 4 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना महंगा, चांदी के दाम स्थिर
Gold Silver rate: 3 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी महंगी
Petrol Diesel Rate: 3 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर