लापरवाही: ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, शव को 1 घंटे तक रौंदती रही ट्रेनें
- टांगरबसली से रांची के लिए यात्रा कर रहे सेवानिवृत्त बैंक कर्मी 65 वर्षीय गुलाम रब्बानी की मौत बुधवार को लोहरदगा रांची पैसेंजर ट्रेन से गिरने से हो गई. घटना अरगोड़ा स्टेशन और ओवर ब्रिज पुल टोली के बीच हुई.करीब 1 घंटे तक शव रेल पटरी में पड़ा रहा. तब तक मालगाड़ी वहां से गुजरी और शव को कई बार रौंदते हुए वहां से निकल गई. रांची रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने शव के ऊपर से ट्रेन दोबारा गुजरने की इनकार किया और जांच कराने की बात कही.

रांची. टांगरबसली से रांची के लिए यात्रा कर रहे सेवानिवृत्त बैंक कर्मी 65 वर्षीय गुलाम रब्बानी की मौत बुधवार को लोहरदगा रांची पैसेंजर ट्रेन से गिरने से हो गई. घटना अरगोड़ा स्टेशन और ओवर ब्रिज पुल टोली के बीच हुई. घटना करीब दोपहर 3 बजे के आसपास हुई. लेकिन करीब 1 घंटे तक शव रेल पटरी में पड़ रहा. तब तक मालगाड़ी वहां से गुजरी और शव को कई बार रौंदते हुए वहां से निकल गई. परंतु रेलवे की लापरवाही कहें या अनदेखी, 1 घंटे तक शव को नहीं हटाया गया और कई बार ट्रेन से शव कटता रहा. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.वहीं घटना की सूचना मिलते ही रांची जीआरपी ने करीब सवा 4 बजे रांची शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जीआरपी इंस्पेक्टर रूपेश सिंह ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या नहीं की इसकी पुष्टि उसके परिजनों ने की है. मृतक की मौत यात्रा के दौरान ट्रेन के गिरने के कारण हुई है. वहीं सूत्रों के अनुसार जब घटना घटी थी, उसके बाद एक ट्रेन वहां से गुजरी परंतु इससे पहले शव को पटरी से हटाने की प्रक्रिया आरंभ तक नहीं हुई. जिसके कारण शव को दोबारा रौंदते हुए ट्रेन निकल गई. विलंब होने के कारण बताया जा रहा है कि सूचना मिलने व प्रक्रिया पूरी करने की देर हुई और शव करीब 1 घंटे तक टेक पर पड़ा रहा.
सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के पारा शिक्षक अब कहलायेंगे सहायक टीचर
रांची रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने शव के ऊपर से ट्रेन दोबारा गुजरने की इनकार किया और जांच कराने की बात कही. मृतक के परिजनों ने कहा कि टांगर बसली से लाैटने के दौरान ट्रेन से उतरते समय गिरकर माैत हुई है. जीआरपी इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने कहा कि लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से उतरते दौरान गिरकर बुजुर्ग यात्री की माैत हुई है. बताया गया कि रिसालदार के रहनेवाले गुलाम रब्बानी लाेहरदगा पैसेंजर ट्रेन से रांची आ रहे थे. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
अन्य खबरें
Video: ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने शराब पीकर लगाए ठुमके, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर HC की कार्रवाई, दिए ये आदेश
पटना में आज देंगे 4.9 लाख अभ्यर्थी CTET का एग्जाम, ये अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल