रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
- दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची में जाम से निजात दिलाने और ट्रैफिक ठीक रखने के लिए शहर में दशहरा पर 100 ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है . जाम में फंसे लोगों की सहायता के लिए यातायात पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर (8987790772 और 8987790782) भी जारी किए हैं.

रांची. देश भर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. रांची में भी काफी धूम धाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस लिया है. रांची में लोगों को नवरात्रि के अवसर पर जाम से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चालने के लिए पूरे शहर में 100 ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है . साथ हीं जाम में फसे लोगों की सहायता के लिए यातायात पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर नंबर (8987790772 और 8987790782) भी जारी किया है.
दरअसल नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले के कारण बहुत संख्या में लोग निकलते है. लोगों द्वारा गाड़ी जहां – तहां खड़ी कर देने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. रांची यातायात पुलिस ने इससे निजात पाने के लिए पहले ही अपना प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के मुताबिक यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के रांची यातायात पुलिस ने 100 ट्रैफिक पोस्ट बनाया है. साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
दुर्गा पूजा: रांची में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, कई रूट में बदलाव, जानें वैकल्पिक रास्ते
रांची यातायात पुलिस ने पार्किंग को लेकार भी सभी गाड़ी चालकों से अपील की है की गाड़ी निर्धारित पार्किग क्षेत्र में ही पार्क करें. ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं पैदा हो. अक्सर लोग अपनी गाड़ी को जहां-तहां पार्क कर देते हैं. इससे न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, बल्कि लोगों को भी इससे काफी असुविधा होती है. यातायात पुलिस ने इससे निपटने का प्लानिंग कर लिया है.
रांची ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोगों को जहां कहीं भी ट्रैफिक जाम की समस्या दिखे तो तुरंत रांची ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर नंबर (8987790772 और 8987790782) पर कॉल कर जानकारी दे, ताकि यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द सुगम बनाया जा सके.
अन्य खबरें
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे
रांची में जैप 10 की महिला सिपाही को ट्रक ने रौंदा, मौत, ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
रांची से लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यूपी-झारखंड बॉर्डर पर रोका
राजधानी रांची के ओरमांझी में कारोबारी की बहादुरी से पकड़ा गया लुटेरा, दो पिस्टल बरामद