रांची: जाली सर्टिफिकेट बनवाकर सेना में बहाल होने की कर रहे थे कोशिश, छह गिरफ्तार
- रांची में मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी की बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के से भर्ती होने की कोशिश करने वाले छह अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. अभ्यर्थी फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर सेना में बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. इंटेलिजेंस टीम ने सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

रांची। रांची में स्थित मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी की बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के से भर्ती होने की कोशिश करने वाले छह अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. इन अभ्यर्थियों के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश के जाली सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं. रांची की आर्मी इंटेलिजेंस ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ अभ्यर्थी फर्जी सर्टिफिकेट के दिखाकर आर्मी में बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को पकड़ लिया.
हालांकि, उन्हें नकली सर्टिफिकेट देने वाले बिहार और मध्य प्रदेश के दलाल फरार हो गए. दलालों ने अभ्यर्थियों को सेना में बहाली का झांसा दिया था और मोटी रकम भी वसूली थी. बड़ी बात यह है कि अभ्यर्थी यह सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर सेना में बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. इंटेलिजेंस टीम ने सभी अभ्यर्थियों को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद उन सभी पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
मॉब लिंचिंग को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे प्रश्न, 4 वीक में देना होगा जवाब
रांची में फर्जी सर्टिफिकेट के साथ सेना में बहाली की कोशिश करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया कि वह सभी उन दलालों के झांसे में आकर सेना में बहाल होना चाहते थे. उन दलालों से नकली सर्टिफिकेट बनवाने के लिए किसी से 5 हजार, तो किसी से 10 हजार रुपए तक लिए गए थे. बात तो नौकरी लगने के बाद लाखों रुपये देने की हुई थी. जाली सर्टिफिकेट को बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था. पुलिस सभी दलालों को ढूंढ रही है.
अन्य खबरें
रांची: टीचर्स को गृह जिले में मिलेगी पोस्टिंग, बदलाव की तैयारी में सोरेन सरकार
JPSC व्याख्याता नियुक्ति घोटाला:विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर को CBI ने किया गिरफ्तार