झारखंड की छात्राओं के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 8:49 AM IST
  • रांची विश्वविद्यालय नए साल के मौके पर छात्राओं के लिए एक्सेंचर का प्लेसमेंट ड्राइव करने जा रहा है. इसमें इंजीनियरिंग के अलावा कंप्यूटर साइंस और विज्ञान के सभी स्नातकोत्तर विषयों में उत्तीर्ण होने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. इस तरह से उनके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए झारखंड की छात्राओं करेंगी आवेदन

रांची. झारखंड की छात्राओं के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका है और उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा. दरअसल रांची विश्वविद्यालय नए साल के मौके पर छात्राओं के लिए एक्सेंचर का प्लेसमेंट ड्राइव करने जा रहा है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदन करने वाली इंजीनियरिंग के अलावा कंप्यूटर साइंस और विज्ञान के सभी स्नातकोत्तर विषयों की उत्तीर्ण छात्राएं रहेंगी. एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लगभग 150 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के अलावा सामान्य श्रेणी में बीपीएल और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की छात्राओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देख रहीं छात्राएं मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल https:// www .marwaricollegeranchi.ac.in/placement.aspx के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने का समय 3 से 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. वहीं छात्राएं सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच अपना बायोडाटा मारवाड़ी कॉलेज जाकर प्लेसमेंट सेल पर जमा कर सकती हैं. आवेदन करने वाले आवेदकों को एक्सेंचर से 60 दिनों के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी.

झारखंड : शहीदों के आश्रितों को नौकरी में मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण, CM सोरेन का ऐलान

अगर आवेदन करने वाली छात्राएं प्रशिक्षण के पास कर लेती हैं तो फिर उन्हें परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. इसके लिए एक शर्त भी है आवेदन करने वाली छात्राएं की योग्यता का खास ध्यान रखा गया है. जिसमें ये छात्राएं बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमसीए और एमएससी विज्ञान के सभी विषयों में उत्तीर्ण होनी चाहिए. इतना ही नहीं इनके पास होने का वर्ष 2019/2020/2021 होना चाहिए. अगर छात्राओं चयन होगा तो छात्राओं की नियुक्ति एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर होगी. इतना ही नहीं चयनित छात्राओं को फिलहाल ऑनलाइन काम करना होगा और बाद में इनकी जॉब की लोकेशन हैदराबाद, पुणे, बंगलुरू या दिल्ली हो सकती है.

अन्य खबरें