रांची यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर एग्जाम अपडेट,जानें

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 8:13 PM IST
  • रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है. रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर की परिक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. 
रांची यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर एग्जाम अपडेट

रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है. रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर की परिक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने झारखंड सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा है. 

बताया जा रहा है कि रांची यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन कला, विज्ञान, कमर्शियल चौथे सेमेस्टर सत्र साल 2019- 21 और ग्रेजुएशन कला, विज्ञान, कमर्शियल सत्र साल 2018-21 की परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिर परीक्षा का सारा काम और परीक्षा केंद्र का निर्धारण सही समय पर कर छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा का काम प्रकाशन के बाद छात्रों को 15 से 21 दिनों का समय कम-से-कम दिया जाएगा. 

Railway Job:स्टेशन मास्टर के बंपर पदों पर रेलवे ने निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि ऑफलाइन परीक्षा भी कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही होगी. इतना ही नहीं इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर- 4 का परीक्षा फार्म भरवाया जा रहा है. इसकी आखिरी तारीख 7 जुलाई तक बढ़ाई गई है. ये जानकारी पोस्ट ग्रेजुएशन के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार ने परीक्षा विभाग के हवाले से दी गई है. 

रांची में जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

अन्य खबरें