रांची: मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गई पार्षद से मारपीट, थाने में दर्ज की शिकायत
- मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र उसके परिवार को दिलाने गई महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पार्षद के साथ मारपीट मृतक के परिजनों ने की है. महिला पार्षद का आरोप है कि परिजनों के कहे अनुसार अनुशंसा पत्र न भरने पर परिजनों ने पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद महिला पार्षद के अपने पति साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

रांची. वार्ड नंबर 13 के किसी मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र उसके परिवार को दिलाने गई महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पार्षद के साथ मारपीट मृतक के परिजनों ने की है. महिला पार्षद का आरोप है कि परिजनों के कहे अनुसार अनुशंसा पत्र न भरने पर परिजनों ने पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद महिला पार्षद के अपने पति साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी ने अनुसार वार्ड नं. 13 की पार्षद 1994 में मरे एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मृतक के परिजनों के साथ गई थी. इस दौरान परिजनों ने पार्षद को प्रमाण पत्र देने के लिए जिसमें यह अनुशंसा की जाए कि मृतक की मौत घर में ही हुई थी. लेकिन महिला पार्षद ने ऐेसा करने के लिए मना कर दिया. पार्षद और परिजनों का इसे लेकर विवाद भी हुआ जिसके बाद परिजनों ने पार्षद ने परिजनों ने पार्षद से मारपीट शुरू कर दी.
CM हाउस जा रहे संविदा कर्मियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, एक दर्जन लोग घायल
मारपीट में पार्षद पूनम देवी को चोट आई है जिसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ स्थानीय थाने में अरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी.
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन पर एसओपी कोर्ट में पेश करे जेल प्रशासन: हाईकोर्ट
अन्य खबरें
रांची में बिना ग्रांटर के नहीं ले सकेंगे किराए पर मकान, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स
नक्सलियों को पकड़ने की नई तरकीब, स्थानीय भाषा में प्रचार कर रही पुलिस
पूजा भारती हत्याकांड : झारखंड के 4 जिलों की पुलिस मिलकर भी नहीं सुलझा पाई गुत्थी
लालू यादव की तबीयत खराब, चार्टर्ड फ्लाइट से रांची जा रही हैं राबड़ी देवी, तेजस्वी