महिला DSP ने की सिपाहियों के खिलाफ छेड़खानी का केस, पुलिस मेंस संघ ने खोला मोर्चा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 4:00 PM IST
  • रांची में महिला डीएसपी ने दो नामजद समेत 14 के खिलाड़ छेड़खानी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें दो पुलिस कर्मी के ऊपर भी छेड़खानी का आरोप लगाया है. सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने महिला डीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोला है.
रांची: महिला DSP ने की सिपाहियों के खिलाफ छेड़खानी का केस, पुलिस मेंस संघ ने खोला मोर्चा

रांची. रांची में नियुक्त एक महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी होने का मामला सामने आया है. डीएसपी ने दो नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. डीएसपी ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप झारखंड पुलिस के आरक्षियों पर ही लगाया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने महिला डीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन का कहना है कि डीएसपी के साथ अगर छेड़खानी हुई है तो इसका वह साक्ष्य प्रस्तुत करे. साथ ही पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाए. किसी निर्दोष के ऊपर कार्रवाई नहीं किया जाए.

डीएसपी के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री आरक्षी विनोद पांडेय का कहना है कि अगर डीएसपी छेड़छाड़ की बात साबित क्र देंगी तो वह अपनी नौकर से इस्तीफा दे देंगे. साथ ही कहा कि डीएसपी इस मामले के सिर्फ पांच गवाह प्रस्तुत कर दें कि उनके साथ छेड़खानी हुई है. अगर ऐसा हुआ तो वह अपनी जान दे देंगे. उन्होंने बताया कि जब वह लोग विसर्जन करने तालाब में पहुंचे तब महिला डीएसपी लोअर बाजार पुलिस के साथ वहां पहुंची. जहां पर उन्होंने उनसे नाम पूछने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कर्नाटक से झारखंड पहुंचा हिजाब विवाद, रांची के डोरंडा कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन

महिला डीएसपी का आरोप है कि पुरानी आवासीय कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम अभद्रगानों का प्रसारण लाउडस्पीकर से करते हुए किया जा रहा था. इससे शांति भंग हो रही थी. जिसके चलते वह गाना बंद करने के लिए उन्होंने आयोजकों से कहा. इस दौरान नशे में धुत्त एक लड़का ट्रक से उतरा और गकत नियत में उन्हें चुने लगा. जिसके बाद उन्होंने लड़के को एक थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद आयोजकों ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की करते हुए बदतमीजी भी की. उस भीड़ को आरक्षी विनोद पांडेय और सीपी उपाध्याय ने भीड़ को उकसाया.

अन्य खबरें