IIM रांची में बतौर सहायक अध्यापक छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे रंजीत रामचंद्रन
_1618305227556_1618305235559.jpeg)
रांची. केरल के 28 वर्षीय रंजीत रामचंद्रन आईआईएम रांची में सहायक प्राध्यापक के रूप में छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे. आपको बता दें कि रंजीत रामचंद्रन निम्न आयवर्गीय परिवार से आते हैं. अपने छात्र जीवन में उन्होंने स्थानीय बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में 4 हजार रुपये के वेतन पर नाइट वॉचमैन की नौकरी भी की है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नियुक्ति के लिए विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत रंजीत रामचंद्रन की एसटी श्रेणी में आईआईएम रांची में बतौर सहायक प्राध्यापक के रूप में चयन हुआ है. उन्होंने आईआईटी चेन्नई से पीएचडी की है.
आपको बता दें कि रंजीत रामचंद्रन ने सोशल मीडिया पर अपने कच्चे घर की तस्वीर भी साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा कि एक आईआईएम प्रोफेसर का जन्म यहां हुआ था. उनके इस फेसबुक पोस्ट को अभी तक 37 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनके पिता दर्जी हैं और मां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दिहाड़ी मजदूरी करती हैं.
रांची निवासी IFS अंजनी सहाय होंगे मॉरीतानिया में भारत के नए राजदूत
आईआईएम रांची के निदेशक प्रो शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार इस साल जनवरी में आयोजित किया गया था. अप्रैल के पहले सप्ताह में ऑफर लेटर जारी किया गया. उन्होंने बताया कि रंजीत रामचंद्रन ने ऑफर लेटर स्वीकार कर लिया है. रंजीत रामंचद्रन ने अपनी प्रतिभा से यह सफलता पाई है. इससे युवाओं के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और उन्हें प्रेरणा मिलेगी.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 13 अप्रैल का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं हुआ रेट में बदलाव
रांची : पूर्व मंत्री और JMM के कद्दावर नेता साइमन मरांडी का निधन
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव
पुलिस ने माफिया सुजीत सिन्हा की गर्लफ्रेंड को किया अरेस्ट,पूछताछ में उगले कई राज