IIM रांची में बतौर सहायक अध्यापक छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे रंजीत रामचंद्रन

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Apr 2021, 2:44 PM IST
केरल के निम्न आय वर्ग के परिवार से आने वाले रंजीत रामचंद्रन आईआईएम रांची में सहायक प्राध्यापक के रूप में छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे. अभी हाल ही में उनकी नियुक्ति हुई है. उन्होंने अपने छात्र जीवन में नाइटवॉचमैन की नौकरी भी की है.
आईआईएम रांची में छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे रंजीत रामचंद्रन

रांची. केरल के 28 वर्षीय रंजीत रामचंद्रन आईआईएम रांची में सहायक प्राध्यापक के रूप में छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाएंगे. आपको बता दें कि रंजीत रामचंद्रन निम्न आयवर्गीय परिवार से आते हैं. अपने छात्र जीवन में उन्होंने स्थानीय बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में 4 हजार रुपये के वेतन पर नाइट वॉचमैन की नौकरी भी की है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नियुक्ति के लिए विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत रंजीत रामचंद्रन की एसटी श्रेणी में आईआईएम रांची में बतौर सहायक प्राध्यापक के रूप में चयन हुआ है. उन्होंने आईआईटी चेन्नई से पीएचडी की है.

आपको बता दें कि रंजीत रामचंद्रन ने सोशल मीडिया पर अपने कच्चे घर की तस्वीर भी साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा कि एक आईआईएम प्रोफेसर का जन्म यहां हुआ था. उनके इस फेसबुक पोस्ट को अभी तक 37 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनके पिता दर्जी हैं और मां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दिहाड़ी मजदूरी करती हैं.

रांची निवासी IFS अंजनी सहाय होंगे मॉरीतानिया में भारत के नए राजदूत

आईआईएम रांची के निदेशक प्रो शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार इस साल जनवरी में आयोजित किया गया था. अप्रैल के पहले सप्ताह में ऑफर लेटर जारी किया गया. उन्होंने बताया कि रंजीत रामचंद्रन ने ऑफर लेटर स्वीकार कर लिया है. रंजीत रामंचद्रन ने अपनी प्रतिभा से यह सफलता पाई है. इससे युवाओं के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा और उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

अन्य खबरें