इस सावन हो सकेंगे देवघर के बाबा धाम के दर्शन? जानें क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

रांची. सावन शुरू होने को है ऐसे में हर साल श्रद्धालु इंतजार करते हैं कि वे सावन में देवघर स्थित बाबा धाम यानी वैद्यनाथ मंदिर जायेंगे और बाबा धाम के दर्शन कर पाएंगे लेकिन गत वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था. ऐसे में श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस साल वे बाबा धाम के दर्शन पूजन कर पाएंगे. देवघर के प्रतिनिधियों ने जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंदिर खोलने का आग्रह किया तो उन्होंने जवाब दिया कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. फिलहाल सरकार पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करना है.
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पंडा धर्मरक्षिणी सभा और देवघर के प्रतिनिधि प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ साथ पंडा धर्म धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय मिश्र और मनोज मिश्रा, मंत्री अरुणानंद झा और कोषाध्यक्ष देवेंद्र खवाड़े मौजूद थे. जहां प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए खोलने का आग्रह किया.
झारखंड अनलॉक: अब इस समय तक खुलेंगे बाजार, इन चीजों पर पाबंदी रहेगी जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से कोरोना को नियंत्रित करने में हम कामयाब हो रहे हैं लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोलने को लेकर सरकार कोरोना से संबंधित सभी बातों का आकलन करने के बाद ही निर्णय लेगी. अभी सरकार का पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करना है. साथ ही उन्होंने पंडा समाज के लिए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बंद रहने से पंडा समाज समेत देवघर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडा समाज को सहयोग करने की दिशा में सरकार कई कदम उठा रही है ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अन्य खबरें
कोविड कंट्रोल पर विदेशों में छाया UP मॉडल, ऑस्ट्रेलिया के MP ने की योगी की तारीफ
वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप
बिहार सरकार में सेक्रेटरी-राज के खिलाफ नीतीश के मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देंगे
CBSE 10th Result: दस हजार से ज्यादा फेल छात्र छठे सब्जेक्ट की मदद से होंगे पास