झारखंड की मधुपुर सीट को लेकर महागठबंधन में दरार ! आरजेडी का दावा अब भी बरकरार

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 1:12 PM IST
  • मधुपुर सीट पर हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु के बाद महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मास्टर स्ट्रोक से दरार नज़र आने लगी है. हाजी हुसैन के बेटे हफीजूल हसन के मंत्री पद की शपथ के बाद भी आरजेडी ने मधुपुर सीट पर अपना दावा ठोक रखा है.
झारखंड की मधुपुर सीट

रांची: झारखंड की मधुपुर सीट को लेकर महागठबंधन में अब दरार नज़र आने लगी है. ये दरार हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मास्टर स्ट्रोक से पैदा हुई है. हाजी हुसैन के बेटे हफीजूल हसन के मंत्री पद की शपथ के बाद भी आरजेडी ने मधुपुर सीट पर अपना दावा बरकरार रखा. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी पहले से ही इस सीट पर अपना दावा ठोक चुकी है.

दरअसल आरजेडी मधुपुर सीट पर लगातार अपना दावा ठोक रही है. पहले आरजेडी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने मधुपुर सीट को लेकर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार देने की बात कही थी. फिर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने भी मधुपुर सीट पर दावेदारी की थी. शुक्रवार को भी हफीजूल हसन के मंत्री पद पर शपथ लेने के बाद आरजेडी ने मधुपुर सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात दोहराई.

रांची: रिम्स अस्पताल से इलाज कराने के दौरान कैदी फरार, मचा हड़कंप, तलाश जारी

आरजेडी का कहना है कि पूर्व के दो विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. तब गठबंधन धर्म का पालन करते हुए आरजेडी ने दोनों को अपना समर्थन दिया था.

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: झारखंड के एक करोड़ बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी

अब जब हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु के बाद मधुपुर सीट खाली है, तब महागठबंधन के तीसरे दल आरजेडी को ये सीट मिलनी ही चाहिए. इसके साथ ही आरजेडी ने मधुपुर में जनाधार का दावा भी किया है.

 

अन्य खबरें