रिम्स के ICU में भर्ती कैदी हथकड़ी समेत फरार, हत्या के मामले में काट रहा था सजा
- रिम्स के मेडिसिन आइसीयू से शनिवार की सुबह कैदी के भागने का मामला सामने आया है. कैदी हथकड़ी समेत वहां से फरार हो गया. कैदी का नाम सिद्धेश्वर मरैया बताया जा रहा है, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे दुमका जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.

रिम्स के मेडिसिन आइसीयू से शनिवार की सुबह कैदी के भागने का मामला सामने आया है. कैदी हथकड़ी समेत वहां से फरार हो गया. कैदी का नाम सिद्धेश्वर मरैया बताया जा रहा है, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे दुमका जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. यहां बेड नंबर 3611 में उसका इलाज चल रहा था. उसकी सुरा में भी दो सिपाहियों को रखा गया था, लेकिन शनिवार की सुबह करीब 4 बजे वह बेड में बंधी रस्सी को खोलकर हथकड़ी समेत वहां से भाग निकला.
बताया जा रहा है कि मरीज को 4 फरवरी को अचानक पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे रिम्स में मेडिसिन आईसीयू में भर्ती कराया गया. उसका इलाज डॉक्टर सीबी शर्मा के देखरेख में चल रहा था. वहीं, शनिवार की सुबह वह रस्सी खोलकर वहां से भाग गया. ऐसे में सिपाहियों ने उसे बेड पर न देख उसकी खोजबीन शुर कर दी. लेकिन काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद टीओपी और थाना को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस भी लगातार उसकी खोजबीन कर रही है.
झारखंड: हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफीजुल हसन को CM हेमंत सोरेन ने बनाया मंत्री
बता दें कि कैदी के भागने का यह पहला मामला नहीं है. इससे करीब एक साल पहले भी एक कैदी मेडिसिन आइसीयू से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि उस वक्त खिड़की के बाजू में ही उसका बेड था. हाथ से रस्सी को सरकाने के बाद वह खिड़की से कूद कर भाग निकला. उस कैदी की भी दिन भर खोजबीन की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया.बताते चलें कि रिम्स के पास 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी हैं. इसके बाद भी रिम्स में अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं.
अन्य खबरें
रांची: रिम्स में जांच के लिए आए मरीज के साथ हुई पॉकटेमारी, लूटे छह हजार रुपये
पेट्रोल डीजल आज 7 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
रांची सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में कभी लगा ब्रेक तो कभी आई तेजी
राजधानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराब के कारण लगी आग, आपताकाल रोकनी पड़ी ट्रेनें