झारखंड में नहीं आने देंगे BJP की सत्ता, महागठबंधन को किया जा रहा मजबूत: तेजस्वी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 11:05 PM IST
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रांची में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सत्ता नहीं आने देंगे. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को मजबूत किया जा रहा है.
झारखंड में नहीं आने देंगे BJP की सत्ता, महागठबंधन को किया जा रहा मजबूत: तेजस्वी

रांची. राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान तेजस्वी ने रविवार को रांची में आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्हीने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सत्ता नहीं आने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन को मजबूत किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस सम्मेलन में उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत किया जा रहा है. 

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे से सत्र में भी भाजपा ने बेवजह के मुद्दों पर वक्त बर्बाद किया. बीजेपी के लोग विधानसभा में हनुमान चालीसा के लिए कमरा की मांग कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के घर जाकर देखना चाहिए कि वह हनुमान चालीसा का पाठ करते है या नहीं. 

रांची में राजद नेता तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- हनुमान चालीसा के लिए कमरा मांगने वाले घर में पाठ करते हैं !

इतना ही नहीं इस सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि झारखंड में राजद के मजबूत होने से समान विचारधारा वी पार्टियां कांग्रेस, झामुमो भी मजबूत होंगी. इन दोनों पार्टियों के मजबूत होने से आरजेडी भी मजबूत होंगी. वहीं वह महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि साम्प्रदायिक विचारधारा वाली पार्टियों को रोकने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक होना होगा. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्होंने बंगाल में ममता दीदी का विधानसभा चुनाव में समर्थन किया था. 

रांची में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव भी शामिल हुए. उन्होंने इस सम्मेलन में कहा कि बिहार में बल से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि असल मे देंखा जाए तो बिहार में सत्ता का असली हकदार तेजस्वी यादव है.

अन्य खबरें