जलजमाव में डूबा रांची, भारी बारिश से RJD कार्यालय के पास भरा पानी, सड़कें जाम, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 8:54 PM IST
  • रांची में बारिश के बाद चारों तरफ लबालब पानी भर गया. पानी इतना जयदा भर गया की लोगों को सड़कों पर आने जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं निचले और बस्ती में तो घरों में पानी घुस गया। जिससे लोग काफी परेशान हो रहे है. साथ ही वी आई पी रोड स्थित राजद कार्यलय के समीप भारी वर्षा से पूरी सड़क डूब गई.
रांची भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी लग गया। जिससे बाइक से चलने वालों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा
रांची भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी लग गया। जिससे बाइक से चलने वालों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा
रांची में इतनी बारिश हुई के शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया
निचले इलाकों में बारिश का पानी भरने से वहां के बस्ती के घरों में भी पानी घुस गया
बारिश के बाद बस्ती में पानी भरने के बाद वहां पर पानी में बच्चे खलेते हुए भी दिखाई दिए
इतना ही नहीं बारिश होने के बाद सड़को पर लबालब पानी भर गया. जिससे लोग सड़क के किनारे खड़े होकर पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा.

अन्य खबरें