RJD सुप्रीमो लालू यादव की कल झारखंड HC में सुनवाई, जमानत पर हो सकता है फैसला

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 6:08 PM IST
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को झारखण्ड हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. राजद सुप्रीमो की ओर से चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर किया था. लालू प्रसाद इस मामले में झारखंड जेल में 2017 से बंद है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

राजद के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखण्ड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. राजद सुप्रीमो की तरफ से चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत की याचिका दायर किया था. हाईकोर्ट ने याचिका के आग्रह को स्वीकार करते हुए 6 नवम्बर को सुनवाई निर्धारित किया है. रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले मामले में 7 साल की सजा सुना चुकी है.

झारखंड के पूर्व DGP की पत्नी फिर मुसीबत में, जमीन ट्रांसफर केस में दोबारा जांच

लालू प्रसाद की तरफ से जमानत याचिका में कहा गया है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी तक वह आधी सजा पूरी कर चुके है. इस मामले में उनको पटना जेल में 10 महीने जेल में बिताया था, और रांची में इसी मामले के चलते 10 दिसंबर 2017 से जेल में बंद है. कुल मिलाकर लालू प्रसाद ने अभी तक 42 महीने की सजा काट चुके है. शुक्रवार को ही हाईकोर्ट में रिम्स कि तरफ से लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा. इस रिपोर्ट में रिम्स यह बताएगा कि राजद सुप्रीमों का इलाज जेल के अस्पताल से किया जाना संभव है या नहीं.

रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की सीटें अभी भी खाली,आसानी से करा सकते हैं बुकिंग

लालू प्रसाद को चाईबासा कोषागार से अवैध निकसी के दो मामलों में और देवघर कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. सिर्फ दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी तक जमानत नहीं मिली है. यदि शुक्रवार को लालू प्रसाद को इस मामले में जमानत मिल जाती है तो वे जेल से रिहा हो जाएगे. इनपर झारखण्ड हाईकोर्ट में कुल पांच मामलों पर सुनवाई चल रही है. जिसमे उन्हें चाईबासा के दो, देवघर व दुमका के एक-एक मामले में सजा सुनाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई जारी है.

किसानों को चिंता में डाल रही महंगे आलू बीज की खरीद

रांची: ऑनलाइन आइडिया पिचिंग कांटेस्ट में झारखंड राय विश्वविद्यालय का लहराया परचम

अन्य खबरें