बिहारशरीफ जा रही बस में रांची में डकैती, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली, मौत

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 1:32 PM IST
  • बिहारशरीफ जा रही बस में यात्री बनकर सवार हुए डकैतों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया. रांची में बस में डकैती की गई. डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने बस के एक यात्री को गोली मार दी. गोली लगने से यात्री अभय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
बिहारशरीफ जा रही बस में हुई डकैती

रांची। कोलकाता से चलकर बिहारशरीफ जा रही बस में यात्री बनकर सवार हुए डकैतों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार को तकरीबन सुबह चार बजे घटी. डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने बस के एक यात्री को गोली मार दी. गोली लगने से यात्री अभय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. लूटपाट के बाद डकैत जेवरात से भरी थैली लेकर भाग गए. धनबाद जिले के तोपचांची थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मृतक यात्री की पहचान बिहार के नवादा जिले में स्थित खरहा गांव के निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है. वह अपने बड़े भाई की शादी अपने दोस्त मनीष कुमारके के साथ कपड़े और गहने खरीदने के लिए कोलकाता गए थे. कोलकाता से कपड़ों और जेवरात की खरीदारी कर लौटते वक्त ही बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया.

रांची : अब घर के सामने कचरा जमा होने पर नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

रविवार की सुबह हुई डकैती के बाद वाहन चालक ने किसी तरह बस को डुमरी के जीटी रोड पर स्थित मीना जनरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अभय कुमार को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही डुमरी थाने के प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक दोस्त मनीष कुमार को साथ ले जाकर घटनास्थल का मुआयना भी किया.

CISF की महिला सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर मौत, ड्राइवर फरार, FIR दर्ज

इस पूरे मामले में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लुटेरों ने नकाब पहन रखा था. डकैतों ने यात्रियों को लूटते समय ड्राइवर और कंडक्टर को बंदूक की नोक पर पकड़ रखा था. जब अभय कुमार ने उनका विरोध किया, तो डकैतों ने अभय के सीने में गोली मार दी. अभय को गोली मारने से डरे हुए यात्रियों ने लुटेरों को नकदी और अन्य कीमती सामान सौंप दिया. अपराध की जानकारी मिलते ही डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा जीटी रोड स्थित क्राइम स्पॉट पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच जारी है.

अन्य खबरें