रांची में थाने से 200 मीटर पर हुई लूटपाट, 4 लाख के जेवर और कैश ले गए बदमाश
- रांची में कालीनगर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर चोरों द्वारा लूटपाट को अंजाम देने का मामला सामने आया है. चोरों ने घर के गेट और वहां रखे बक्सों को तोड़कर करीब चार लाख रुपये जेवरों और कैश को लूट लिये हैं.
_1608463525043_1608463543330_1612884888580_1612884891210.jpg)
रांची में कालीनगर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर चोरों द्वारा लूटपाट को अंजाम देने का मामला सामने आया है. चोरों ने घर के गेट और वहां रखे बक्सों को तोड़कर करीब चार लाख रुपये जेवरों और कैश को लूट लिये हैं. बताया जा रहा है कि कालीनगर थाना क्षेत्र में 22 दिनों में यह दूसरी चोरी की घटना हुई है. वहीं, हाल ही में हुई यह घटना सीआईएसएफ के जवाब कृष्णा सिंह के घर हुई है. घटना के बारे में उनके बेटे प्रमोद सिंह ने बताया कि वह 2 फरवरी को ही अपने गांव गए थे.
प्रमोद सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है और जब अंदर जाकर देखा तो घर के सभी पांच ताले टूटे हुए थे. चोरों ने घर में रखे 15 बक्सों का ताला तोड़ दिया और वहां रखी करीब 4 लाख रुपये की ज्वैलरी और कैश लूट लिये. प्रमोद के मुताबिक वह लोग करीब चार साल पहले ही यहां शिफ्ट हुए हैं. उनके पिता सीआईएसएफ में हैं और बनारस एयरपोर्ट पर तैनात हैं.
रांची: गला रेतकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन का था विवाद
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह घर में रखे सभी कीमती सामान ढूंढकर चुराकर ले गए. यहां तक कि बच्चों ने जिस गुल्लक में पैसे रखे थे, चोर वह भी अपने साथ ले गए. कालीनगर के निवासियों ने बताया कि वह लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हो चुके हैं. कालीनगर की कॉलोनी के पास ही एक मैदान है, जहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा है. कई युवक वहां इकट्ठा होकर गांजा और शराब भी पीते हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस भी इन सबसे अवगत है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अन्य खबरें
रांची: गला रेतकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन का था विवाद
रांची के स्लम एरिया में भी होगी कोविड-19 की जांच, मोबाइल वैन से शुरू होगा अभियान
उत्तराखंड हादसे में फंसे झारखंड के 13 श्रमिक, सरकार ने मदद के लिए उठाया ये कदम
रांची: चान्हो और पंडरा में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 400 पेटी शराब बरामद