Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को CM सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 7:13 PM IST
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को देश वापस लाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. साथ ही सीएम सोरेन ने यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की जानकारी भी दी है.
CM सोरेन ने अमित शाह को लिखा पत्र, यूक्रेन में फंसे झारखंडियों को लाने का किया अनुरोध

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूक्रेन में फंसे झारखंडियों को वापस लाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सीएम हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री से यूक्रेन में झारखंड के फंसे लोगों कि स्थिति के बारे में अवगत कराया. सीएम सोरेन ने अमित शाह को लिखे पत्र में यूक्रेन में झारखंड के फंसे लोगों की जानकारी भी भेजी है. दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच इस समय युद्ध चल रहा है. जिसके चलते यूक्रेन में कई भारतीय फंसे हुए है.

रूस और यूक्रेन के बीच बिशन युद्ध चल रहा है. रुसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर लड़ाई चल रहा है. इस वक्त भारत समेत अन्य देशों की नजर इस युद्ध पर निगाहे बनी हुई है. वहीं इस युद्ध में यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हुए है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार से रेस्क्यू के लिए गिहार लगा रहे है. जिसमें भारत के कई राज्यों के छात्र वहां पर फंसे हुए है.

JSSC Job: 10वीं पास युवाओं के लिए एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बता दें कि भारतीय सरकार यूक्रेन में फंसे हुए देश के छात्रों को वहां से लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चल रही है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे  219 भारतीयों शनिवार शाम को एयर इंडिया का विमान मुंबई में उतरा है. एयर इंडिया का विमान युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से मुंबई पहुंचा.

अन्य खबरें