रांची पर चढ़ा IND vs NZ के T20 क्रिकेट मैच का बुखार, टिकट लेने के लिए लंबी कतार

Uttam Kumar, Last updated: Mon, 15th Nov 2021, 1:01 PM IST
  • IND vs NZ के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाली दूसरा टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज 15 नवंबर से शुरू हो गई है. लोग टिकट के लिए सुबह आठ बजे से ही लंबी  कतार में खड़े हैं. दर्शक जेएससीए स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों से टिकट खरीद सकते हैं.
IND vs NZ के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लाइन में खड़े लोग.

रांची. IND vs NZ के बीच 19 नवंबर को होने वाले मैच के लिए आज 15 नवंबर से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. जेएससीए स्टेडियम के बाहर सुबह आठ बजे से ही लंबी कतार लगी हुई है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में दूसरा टी-20 मैच खेल जाएगा. बहुत लंबे समय बाद भारत में क्रिकेट खेला जाएगा. उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मैच में दर्शक को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिल गई है. यानी अब दर्शकों स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ़्त उठा सकते हैं. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज 15 नवंबर से शुरू हो चुका है. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री जेएससीए स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों से की जा रही है 

स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ़्त उठाने के दर्शक आज 15 नवंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक, और फिर तीन बजे से शाम पांच बजे तक इन काउंटरों से टिकट खरीद सकेंगे. 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज 15 नवंबर के अलावा 16 और 17 नवंबर को भी होगी. लेकिन टिकट लेने जा रहे लोगों को एक बात ध्यान रखनी होगी टिकट सिर्फ उन्हीं को दिया जायेगा, जो कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे. 

रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच के लिए JSCA ने तय किए टिकट के रेट

रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के लिए नीचे दिए लिस्ट में टिकट  का रेट चेक कर सकते हैं. 

सबसे महंगा टिकट प्रेसिडेंट एनक्लोजर में -9000 का

विंग ए -1200 - 900

विंग बी -1700 - 1400

विंग सी - 1200 - 900

विंग डी - 1700

स्पाइस बॉक्स- 1700

प्रीमियम टैरेस : - 1800

अन्य खबरें