Jharkhand: रांची समेत 7 जिलों में खुलेंगे स्कूल, रात में गुलजार होंगे बाजार

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 5:45 PM IST
  • झारखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हुई है. राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने समेत कई अन्य क्षेत्रों में राहत दी है. नई गाइडलाइन के तहत, 7 मार्च से कक्षा 1 से स्कूल फिर से खुलेंगे.
फाइल फोटो

रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई है. नये दिशा निर्देशों में राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने समेत कई अन्य क्षेत्रों में राहत दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय हुआ है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बैठक में पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल खोलने की छूट दी गई हैं. इसके अलावा बाजार खोलने का समय भी रात 8 बजे तक किया गया है. साथ ही, रेस्तरां और बार को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि सभाओं पर रोक अभी भी जारी रहेगी. 

वहीं, 7 मार्च से राज्य के 7 जिलों में बंद स्कूल भी खुलेंगे. आपको बता दें कि पिछले आपदा प्रबंधन की बैठक में सात जिलों को छोड़ अन्य जिलों के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई थी. नई गाइडलाइन के तहत, 7 मार्च से कक्षा 1 से स्कूल फिर से खुलेंगे. हालांकि, मार्च तक ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति नहीं है. आपको बता दें कि रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद थे. लेकिन, कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद इन जिलों में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. 

LIC Policy: एलआईसी की लैप्स पॉलिसी को फिर से कैसे करें Revive? यहां जानें तरीका

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है. गुरुवार को कोरोना के 62 नये मामले सामने आए थे. प्रदेश में कुल 4 लाख 34 हजार 219 मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी रांची में 11 केस सामने आए हैं. इसके अलावा 11 सराइकेला में और 11 मामले जमशेदपुर में सामने आए हैं.

अन्य खबरें