झारखंड: स्कूलों को कितने बच्चे आ रहे हैं कि देनी होगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 12:13 AM IST
  • झारखंड के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की हर रोज रिपोर्ट जमा करनी होगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से हर दिन स्कूल के बाद रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आठवीं, नौंवी और 11वीं की क्लास शुरू हो चुकी है. इससे पहले 21 सितंबर से 10वीं और 12वीं की क्लास भी शुरू हो गई है.
झारखंड: स्कूलों को कितने बच्चे आ रहे हैं कि देनी होगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला (प्रतीकात्मक फोटो)

रांची. झारखंड के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की हर रोज रिपोर्ट जमा करनी होगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरत विभाग ने सभी जिलों से हर दिन स्कूल के बाद रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य में एक मार्च से 14.247 स्कूलों में आठवीं, नौंवी और 11वीं की क्लास शुरू हो चुकी है. इससे पहले 21 सितंबर से 10वीं और 12वीं की क्लास भी शुरू हो गई है. 

जिलों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभिक स्कूलों की अन्य कक्षा खोलने पर विचार किया जाएगा. स्कूलों को हर रोज आने वाले बच्चों की संख्या के साथ-साथ नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या भी रिपोर्ट में बतानी होगी. वहीं आने वाले बच्चों में किस-किस ने दोपहर का खाना किया, इसके बारे में भी बताना होगा. स्कूल द्वारा रिपोर्ट न भेजने पर कार्रवाई होगी.

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की शुरू हुई क्लास में 30 से 40 प्रतिशत छात्र-छात्राएं आ रहे हैं. एक मार्च से खुले आठवीं, नौंवी और 11वीं कक्षा के बच्चों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं है. वह अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर स्कूल आ सकते हैं. अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक स्कूलों का नया सत्र अप्रैल-मई से शुरू हो सकता है. पहली से सातवीं क्लास तक अभी स्कूल नहीं खुले हैं. इन क्लास के बच्चों को सीधा अगली कक्षा में प्रमोट करना है. 

अन्य खबरें