झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली संगठन PLFI के तीन सदस्य अरेस्ट

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 8:55 AM IST
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई नक्सली संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस को तीनों के पास असलहे और गोलियां भी बरामद हुई है. साथ ही अब उनकी निशानदेही में अन्य आरोपियों के लिए छापेमारी की जा रही है.
झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली संगठन PLFI के तीन सदस्य अरेस्ट (फाइल फोटो)

चाईबासा (भाषा). झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की. सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) नामक नक्सली संगठन के मुखिया दिनेश गोप के लिए कथित तौर पर लेवी वसूलने वाले तीन नक्सलियों को हथियार और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया. सुरक्षा बल आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उनकी निशानदेही पर अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार करने को लकेर छापेमारी कर रहे हैं.

DNA टेस्ट में खुलासा, पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ व तेंदुआ के मिलने की हुई पुष्टि

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संगइ लेवी वसूलने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान गुदड़ी के रमाय भैंसा, गुदड़ी के ही दामु बरजो और चाईबासा में गुदड़ी के ही मंगरा टुटी के रूप में की गयी है.

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी दोनाली राइफल, 12 बोर की छह गोलियां, 7.62 मिमी की एक गोली तथा कुछ अन्य सामग्री बरामद की गयी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

 

अन्य खबरें