शिवसेना नेता चंदन पर चली गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर
- रांची के सदर थाना क्षेत्र के पुरनापानी के पास अज्ञात अपराधियों ने शिवसेना नेता चंदन प्रसून रॉय नाम के युवक को गोली मारी है. गोली चंदन के पैर में लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से चंदन को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से शुरुआती इलाज के बाद चंदन को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस की छानबीन जारी है.

रांची. सदर थाना क्षेत्र के पुरना पानी के पास शिवसेना नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना देर रात 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.अभी मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने चंदन प्रसून रॉय नाम के युवक को गोली मारी है.
गोली चंदन के पैर में लगी है. जिस वजह से चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कि स्थानीय लोगों की मदद से चंदन को सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में चंदन के शुरुआती इलाज के बाद उसे राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया है. जहां पर कि उसका इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दयानंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल का हालचाल लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस अपराधी की तलाश में छापामारी अभियान चला रही है. सभी बातों को ध्यान में रख कर जांच-पड़ताल की जा रही है. इस दौरान पुलिस को बताया गया कि चंदन प्रसून पार्टी शिवसेना संगठन से जुड़ा हुआ है.
नौकरानी ने डॉक्टर की मां, सास और बेटे पर जानलेवा हमला के बाद कर ली खुदकुशी
अन्य खबरें
रांची पहुंचा पालघर में शहीद नौसेना के जवान का शव, परिवार ने की CBI जांच की मांग
रांची के 13 केंन्द्रों पर CDS परीक्षा का आयोजन, 53 फीसदी छात्र हुए शामिल
झारखंड: पुलिसकर्मी भी जेल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, आदेश जारी
फोरलेन पर मिला युवक का शव, पुलिस को आशंका- हत्या को कहीं और अंजाम दे फेंकी लाश