रांची में शुक्रवार से फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग, मुख्य किरदार में तापसी पन्नू

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 3:28 PM IST
  • रांची में शुक्रवार से फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरु हो रही है. फिल्म एक धावक लड़की के जीवन पर आधारित है. इसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आ रही है. फिल्म को आकर्ष खुराना डायरेक्टर कर रहे है.
तापसी पन्नू ने शेयर किया फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का लुक, लेकिन इस वजह से हुई परेशान

रांची: झारखंड के रांची में कोरोना काल के बीच शुक्रवार से फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग की जा रही है. फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम और खेलगांव में होगी. फिल्म को आकर्ष खुराना डायरेक्टर कर रहे है. यह फिल्म एक खिलाड़ी के जीवन के आधारित है जिससे उसके गांव के लोग रॉकेट के नाम से बुलाते हैं. तापसी फिल्म की शूटिंग के लिए 20 दिसंबर को रांची पहुंच रही है. शूटिंग 24 दिसंबर तक चलेंगी.

रश्मि रॉकेट की कहानी गांव की एक लड़की के ऊपर आधारित है. जिसे प्रभु ने वाले ने तेज दौड़ने के आशीर्वाद दिया है. उसकी मेहनत के दम पर गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं. फिल्म के निर्देशक आकर्ष खुराना कर रहे है. कोरोना काल से पहली फिल्म की शूटिंग की तैयारी की जा रही थी. शूटिंग शुरु करते समय निर्देशक आकर्ष खुराना ने कहा "जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तब हम सभी शूटिंग के लिए तैयार थे. मुझे खुशी है कि हम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. मेरी टीम और मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक शानदार कहानी है जिसे मैं बनाने के लिए उत्साहित हूं."

इस फिल्म में काम करने के लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा है कि “मैं इस प्रॉजेक्ट में बहुत शुरुआती फेज से शामिल हूं और इसीलिए यह मेरे लिए बेहद खास है. महामारी से ठीक पहले, मैं एक स्प्रिंटर के किरदार में ढलने के लिए 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही थी. कोरोना के कारण एक लंबा ब्रेक हो गया है, लेकिन इसके विषय के चलते मैं एक बार फिर से सफर के शुरुआत के लिए उत्साहित हूं” एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी, नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन ने फिल्म की कहानी लिखी है.

रांची: झारखंड के कम्युनिस्ट नेता त्रिदिव घोष की हुई कोरोना से मौत

CM हेमंत सोरेन ने कहा-राज्य के किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाना हमारी प्राथमिकता

अन्य खबरें