रेलवे परिधि के टेलीकॉम से बरामद हुए अवैध 17 टिकट,व्यक्ति को अरेस्ट कर रांची भेजा

रांची. गुरुवार को सिमडेगा थाना अंतर्गत रेल परिधि में एक टेलीकॉम पर छापा मारा गया जहां पर 17 अवैध रेलवे टिकटों को बरामद किया गया. इन टिकटों की कुल राशि 11225 रुपये है. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारी और जवान रेलवे सुरक्षा थाना बानो पोस्ट प्रभारी विजय पांडे के नेतृत्व में सिमडेगा थाना अंतर्गत रेल परिधि में एक टेलीकॉम में छापा मारा गया. जहां से 11225 रुपये के 17 अवैध रेल टिकटों को बरामद किया गया.
रांचीः फेक खनन ऑफिसर बनकर वसूली कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने इस संबंध में रमेश कुमार केसरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति रमेश कुमार केसरी को रेलवे एक्ट की धारा 14 3 के अंतर्गत रेलवे न्यायालय रांची को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
अन्य खबरें
झारखंड के पूर्व राष्ट्रिय फुटबॉलर और कोच तरुण बोस का निधन
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
रांचीः फेक खनन ऑफिसर बनकर वसूली कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी अरेस्ट
BJP नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए कोरोना पॉजिटिव, बंगाल चुनाव से लौटे थे