सोरेन सरकार के मंत्री बोले- झारखंड में जल्द खुलेंगे पहली से आठवीं तक स्कूल, CM से हो चुकी बात
- डॉ. उरांव ने कहा कि पहली से आठवीं तक की पढ़ाई के लिए जल्द स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि इस बाबत उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत हुई. उन्होंने आगे कहा कि सीएम सोरेन भी स्कूलों को खोलने की बात पर सहमत हैं.

रांची. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित किया. अपने इस संबोधन में डॉ. उरांव ने कहा कि पहली से आठवीं तक की पढ़ाई के लिए जल्द स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि इस बाबत उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत हुई. उन्होंने आगे कहा कि सीएम सोरेन भी स्कूलों को खोलने की बात पर सहमत हैं.
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई बातों पर चर्चा हुई है. साथ ही डॉ. उरांव ने कहा कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल नहीं है. इस दौरान उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई का अच्छा माहौल है.
राजद नेता तेजस्वी यादव का दो दिवसीय रांची दौरा, 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
अपने संबोधन में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अनुशासन नहीं होता है. सरकारी स्कूलों में अनुशासन की कमी है. सरकारी स्कूलों के अधिकांश शिक्षक दूसरे कामों में उलझे रहते हैं. साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के टीचर निश्चिंत होते हैं कि काम करें या नहीं वेतन तो मिलेगा ही. समय और नियम बदलने का समय है. इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम में रांची जिले के सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया.
अन्य खबरें
मानव तस्करी को लेकर हेमंत सोरेन सरकार सख्त, झारखंड से दूर रहने की दी चेतावनी
बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आज झामुमो की रैली, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे संबोधित
CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से नोटिस, इस मामले में मुख्यमंत्री का पक्ष सुनेगा कोर्ट