रांची: हॉकी-वॉलीबॉल के 4 प्लेयर्स को रेलवे में नौकरी, DRM ने सौंपा नियुक्ति पत्र
- दक्षिण पूर्व रेलवे में सोमवार को चार खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी पाने वाले चार खिलाड़ियों को डीआरएम नीरज अंबष्ट ने नियुक्ति पत्र सौंपा.

रांची. सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे में चार खिलाड़ियों को टिकट कलेक्टर की नौकरी दी गई. इसमें हॉकी खलाड़ी गोलकीपर अंसुल लकड़ा भी शामिल हैं. नौकरी पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में रमन चौधरी पंजाब और वॉलीबाल खिलाड़ी रोहित बिंद भी शामिल हैं. इसके अलावा उड़िसा से हॉकी खिलाड़ी कृष्णा तिर्की भी नौकरी पाने में शामिल हैं. सभी चार खइलाड़ियों को हटिया स्थित डीआरएम कार्यालय में सोमवार को डीआरएम नीरज अंबष्ट ने नियुक्ति पत्र सौंपा.
रांची पहुंचे पूर्व भारतीय कप्तान धौनी, कुछ दिनों तक करेंगे आराम
अगर जेब में 786 नंबर का नोट है तो बन सकते हैं लखपति, बस करना होगा ये काम

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, पुलिस समेत कई सरकारी संस्थान खेल और खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए सरकारी नौकरियों में मेधावी खिलाड़ियों की सीधी भर्ती करते हैं. इसी के तहत इन चार खिलाड़ियों को भी अपने-अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से योग्यता के अनुसार टिकट कलेक्टर की नौकरी दी गई है. इन नौकरियों के माध्यम से खलाड़ियों को अपने खेल में भी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
कोरोना काल के बीच रांची के चर्च में पूरा हुआ ऑनलाइन मिस्सा अनुष्ठान


अन्य खबरें
रांची पहुंचे पूर्व भारतीय कप्तान धौनी, कुछ दिनों तक करेंगे आराम
रांची: कमिश्नर ने पौधारोपण कर गंगा उत्सव की शुरूआत की
कोरोना काल के बीच रांची के चर्च में पूरा हुआ ऑनलाइन मिस्सा अनुष्ठान
रांची सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की गति थमी, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट