स्पेशल ट्रेनों में अभी भी यात्रियों से वसूला जा रहा अतिरिक्त किराया
- कोविड-19 के चलते जिन स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाया गया था, अब वही ट्रेनें कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद यात्रियों की जेबें खाली कर रही हैं.

रांची: कोरोना केस घटने के बावजूद स्पेशल ट्रेनों का किराया कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 के चलते जिन स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाया गया था, अब वही ट्रेनें कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद यात्रियों की जेबें खाली कर रही हैं. इन ट्रेनें में सफर करने वाले यात्रियों से अभी भी अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वालों में खासकर ऐसे लोग ज्यादा हैं, जो रविवार छोड़कर अन्य दिनों में नौकरी और शिक्षा के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं.
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
वहीं इस मामले में रांची रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार का कहना है कि स्पेशल ट्रेनें रेलवे बोर्ड और हेडक्वार्टर के निर्देश पर चलाई जा रही हैं. जब तक हम लोगों को नया निर्देश नहीं मिलेगा, तब तक स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. उनके मुताबिक कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनों से सामान्य कोच को हटाया गया है.
रांची में दो ठेकेदारों के घर पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
इस वक्त करीब 27 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रहीं हैं. इनमें जनरल बोगी को भी हटाकर आरक्षित बोगी में बदल दिया गया है. जिस वजह से ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले रिज़र्वेशन करना ही पड़ता है. इसके साथ ही यात्रियों से 30 परसेंट अतिरिक्त किराया भी वसूला जाता है. इतना ही नहीं मासिक सीजन टिकट की भी सुविधा को हटा दिया गया है. इसलिए रोज ट्रेनों में सफर करने वाले लोग अब पहले की तरह ही किराया लेने की मांग कर रहे हैं.
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार 9 फरवरी का रेट : सोना चांदी के दाम बढ़े, जानें आज का मंडी का भाव
रांची: बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन
रांची: डॉक्टर के घर काम करने वाली बच्चियों के साथ हुई मारपीट
शिवसेना नेता चंदन पर चली गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर