SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, कल आवेदन की लास्ट डेट

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Jul 2021, 7:55 PM IST
  • भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर भर्ती की अंतिम तारीख कल यानी 26 जुलाई 2021 है. बता दें कि एसबीआई में अप्रेंटिस के 6100 पद भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://sbi.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, कल आवेदन की लास्ट डेट

रांची. स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर खत्म होने वाला है. जिनको नहीं पता बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक में अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्तियां चल रही हैं. जिनकी अंतिम तिथि 26 जुलाई है. बता दें कि 6 जुलाई 2021 से स्टेट बैंक में अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन शुरू हो गए थे. खास बात यह कि ग्रेजुएट पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन करने के पात्र  हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल https://sbi.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मालूम हो कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद की भर्ती में कुल 6100 पद भरे जाएंगे. साथ ही आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएंगी. एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास रखी गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

EMI समेत सैलरी, पेंशन से जुड़े नियमों में 1 अगस्त से बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर भर्ती की नोटिफिकेशन 5 जुलाई 2021 को जारी कर दी गई थी. जिसके बाद 6 जुलाई 2021 को ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है. जानकारी अनुसार अगस्त 2021 में एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएंगी. बता दें कि एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती में इन कैटेगरी के इतने पदों पर भर्ती होंगी.

सामान्य - 2577 पद

ईडब्ल्यूएस - 604 पद

ओबीसी - 1375 पद

एससी - 977 पद

एसटी - 567 पद

अन्य खबरें