भगवान बुद्ध की करोड़ों रुपए की प्रतिमाएं हुईं चोरी, पुरातत्व विभाग में हडकंप

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Mar 2021, 7:14 PM IST
  • बहोरनपुर में चल रही खुदाई में भगवान बुद्ध की 10वीं सताबदी की दो प्रतिमाएं मिली थीं. जो शनिवार रात चोरी हो गईं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिमाओं की कीमत करोड़ो में हैं.
चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: पुरातत्व विभाग को बहोरनपुर में चल रही खुदाई में भगवान बुद्ध की 10वीं सताबदी की दो प्रतिमाएं मिली थीं. करोड़ों रुपए की कीमत की यह बेशकीमती प्रतिमाएं रविवार को चोरी हो गईं. जिसके बाद पुरातत्व विभाग में हडकंप मच गया. रविवार सुबह खुदाई के लिए पहुंची पुरातात्विक विभग की टीम ने स्थल से मूर्तियों को गायब पाया, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और संरक्षण समिति को दी गई. बता दें, खुदाई स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण यह प्रतिमाएं चोरी हुई हैं. ऐसे में पुरातत्व विभाग संरक्षण समीति पर आरोप लगा रहा है.

मामले को लेकर खुदाई वाले स्थल पर मौके पर एसडीपीओ, बीड़ीओ, थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं. और स्थल का जायजा लिया. बता दें, भगवान बुद्ध की यह प्रतिमाएं शनिवार रात चोरी हुईं थीं. बता दें, बहोरनपुर के तलहटी में पहाड़ी क्षेत्र है, यहां पर कई सारे जंगल भी मौजूद हैं. यहां पर जंगली जानवरों का बहुत अधिक खतरा रहता है, जिसके कारण यहां रात में कर्मी नहीं रहते हैं.

पांच विदेशी नागरिकों ने बनवाया आधार कार्ड, खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप

मामले को लेकर स्थानीय मुखिया महेश तिग्गा ने बताया कि भगवान बुद्ध की दो बेशकीमती प्रतिमाएं चोरी हो गई हैं. यह दोनों प्रतिमाएं मुख्य प्रतिमाओं के बगल में ही रखी गई थी. प्रतिमाओं की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि दोनों प्रतिमा करीब डेढ़-डेढ़ फीट ऊंची और एक फीट व्यास की था.

बता दें कि एक महीने पहले संरक्षण समिति ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की थी, इसके बाद यहां दिन के लिए में बल उपलब्ध कराया था. हालांकि, रात के समय कोई विक्लप मौजूद नहीं था, इसलिए इन बेशकिमती मूर्तियों को यूं ही स्थल पर रखा गया था.

मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए रांची पुलिस ने जारी किए पोस्टर्स, कहा कानून को अपने हाथ में न लें

 

अन्य खबरें