10वीं के छात्र को दो अपराधियों ने घर के सामने मारा चाकू, हालत गंभीर

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 6:35 PM IST
  • हरमू बिजली ऑफिस पीछे रहने वाले 10वीं के छात्र को दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
10वीं के छात्र को दो अपराधियों ने घर के सामने मारा चाकू, हालत गंभीर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: हरमू बिजली ऑफिस इलाके में तब सनसनी मच गई, जब 10वीं क्लास के छात्र को दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मार दिया. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सोमवार शाम 7:30 बजे की है. घायल छात्र 20 साल का है और उसका नाम शिवकृत केसरी है. दरअसल, सोमवार शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने शिवकृत केसरी चाकू मार दिया और भाग निकले. गंभीर रूप से घायल शिवकृत को रिम्स में भर्ती कराया गया है. देर रात तक उसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया.

हालांकि, शिवकृत की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. शिवकृत अपनी बड़ी बहन सुरभि के साथ किराए के कमरे में रहता था. घटना को लेकर बहन सुरभि ने बताया कि वह दोनों बाजार राशन का सामान लेने गए थे. शाम करीब सात बजे दोनों राशन लेकर घर पहुंचे. बहन को घर के सामने ड्रॉप कर वह नूडल्स लाने के लिए स्कूटी से कुछ दूर पर स्थित दुकान में गया.

हाई स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्‍यर्थियों को हाईकोर्ट का झटका

सुरभि ऊपर घर में खाना बनाने की तैयारी में थी, तभी 7:35 बजे उसे भाई के फोन से किसी ने कॉल किया. कॉल करने वाले ने कहा कि शिवकृत नीचे गिरा पड़ा है. किसी ने उसे चाकू मार दिया है. उसके पेट से खून निकल रहा है. सुरभि नीचे उतरी. परिजनों को फोन किया. परिजन व जानने वाले वहां पहुंचे और उसे लेकर रिम्स गए. इसी बीच अरगोड़ा थाना को भी सूचना दे दी गई.

घायल शिवकृत ने बताया कि नूडल्स लेकर जैसे ही घर के पास पहुंचा, बाइक पर दो लोग उसके पास पहुंचे. एक ने पूछा क्या भाई. फिर दूसरे ने उसके पेट में दो बार चाकू मार दिया. वह गिर पड़ा. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपना मोबाइल देकर बहन को फोन कर सूचना दी. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

जहीर खान, सागरिका ने रांची के रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके मंदिर में किए दर्शन

 

अन्य खबरें