तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को पहुंच रहे रांची, सीएम सोरेन से करेंगे मुलाकात
- तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चार मार्च को एक दिवसीय दौरे के लिए झारखंड आ रहे है. इस दौरान सीएम केसीआर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकत करेंगे.

रांची. तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. वहीं इसके लिए चंद्रशेखर एक दी के दौरे पर रांची पहुंच रहे है. दरअसल चंद्रशेखर राव 2024 के आम चुनावों में बीजेपी से लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों के मोर्चे पर विचार विमर्श करने के लिए रांची आ रहे है. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को बीजेपी के भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की.
रांची आने के लिए केसीआर सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे. रांची में केसीआर सीएम हेमंत सोरेन से दोपहर लंच पर मुलाकात करेंगे. सीएम सोरेन से मुलाकात के बाद केसीआर रांची से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले केसीआर महाराष्ट्र जाकर वहां के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मिल चुके हैं. वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी उन्होंने मुलाकात की थी. जिसके बाद से देश में एक बार फिर तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
Jharkhand Budget: झारखंड में हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त, पढ़ें बजट घोषणाएं
बता दें कि केसीआर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों का मोर्चा खड़ा करने की कोशिश में जुटे हुए है. इसके सिलसिले में ही वः सीएम सोरेन से चर्चा करेंगे. वहीं कहा जा रहा है कि केसीआर अपनी इस मुहीम को इसलिए तेज किया हैं क्योकि वह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को तीसरे मोर्चे कि तरफ से पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रजेंट करना चाहते हैं. वहीं इस मोर्चे में ना तो बीजेपी शामिल होंगी और ना ही कांग्रेस.
अन्य खबरें
शिवसेना नेता चंदन पर चली गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर
रांची: डॉक्टर ने मरीज के किडनी से निकाले 1119 स्टोन, कहीं आपको भी तो नहीं ये लक्षण
रांची से दुमका तक चलेगी ट्रेन, महाशिवरात्रि पर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
Jharkhand: रांची समेत 7 जिलों में खुलेंगे स्कूल, रात में गुलजार होंगे बाजार