झारखंड: दो समुदाय में मारपीट के बीच मौत के बाद तनाव, कई जिलों में इंटरनेट बंद

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 11:59 AM IST
  • झारखंड के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई. घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए ज‍िला प्रशासन ने रव‍िवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.
झारखंड में कई जिलों में इंटरनेट बंद

रांची. झारखंड के कई जिलों में रविवार आधी रात से बिना किसी सूचना के अचानक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाने से लोग काफी परेशान है. दरअसल हजारीबाग ज‍िले के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई. वह नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था. मारपीट में रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. रूपेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए ज‍िला प्रशासन ने रव‍िवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.

 

माना जा रहा है कि प्रशासन से ऐसा कदम इसल‍िए उठाया क‍ि शरारती तत्‍व इस घटना को लेकर कोई अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करने की कोश‍िश नहीं कर सके. इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं. 

यूपी चुनाव: BJP ने 45 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, बलिया से दया शंकर को टिकट

सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो पता चला क‍ि इंटरनेट सेवा ठप है. अचानक इंटरनेट सेवाएं बंद होने से यूजर्स को परेशानी होने लगे. वह अपने हैंडसेट के साथ छेड़छाड़ ना करने लगे और उनको ऐसा लगने लगा कि उनके फोन में कोई खराबी आ गई है या उनके कनेक्शन में कोई खराबी आ गई है.

अन्य खबरें