झारखंड: दो समुदाय में मारपीट के बीच मौत के बाद तनाव, कई जिलों में इंटरनेट बंद
- झारखंड के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई. घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.

रांची. झारखंड के कई जिलों में रविवार आधी रात से बिना किसी सूचना के अचानक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाने से लोग काफी परेशान है. दरअसल हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई. वह नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था. मारपीट में रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. रूपेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.
झारखंड के कई जिलों में इंटरनेट बंद किया गया , कारण नहीं बताया गया है।
— Braj Mohan Singh (@brajjourno) February 7, 2022
माना जा रहा है कि प्रशासन से ऐसा कदम इसलिए उठाया कि शरारती तत्व इस घटना को लेकर कोई अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं कर सके. इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं.
यूपी चुनाव: BJP ने 45 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, बलिया से दया शंकर को टिकट
सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो पता चला कि इंटरनेट सेवा ठप है. अचानक इंटरनेट सेवाएं बंद होने से यूजर्स को परेशानी होने लगे. वह अपने हैंडसेट के साथ छेड़छाड़ ना करने लगे और उनको ऐसा लगने लगा कि उनके फोन में कोई खराबी आ गई है या उनके कनेक्शन में कोई खराबी आ गई है.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Rate: 7 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर
रांची: बाल सुधार गृह में भिड़े कैदी, कई घायल, रिम्स में भर्ती
Gold Silver rate: 6 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी के दाम घटे
झारखंड सरकार ने NHM कर्मियों को दिया तोहफा, मानदेय में 5 फीसदी की बढ़ोतरी