रांची में रेप की घटना के दो दिन बाद भी नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 12:59 PM IST
  • पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के पर बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर बहाने से रेप करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी लड़का फरार है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी

रांची: रातू इलाके में दो साल की बच्ची से रेप के मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं पाई है. पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के पर बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर बहाने से रेप करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी लड़का फरार है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

परिजनों का आरोप है कि जब बच्ची की मां किसी काम से बाहर गई थी. उसी समय बच्ची को अकेला पाकर आरोपी वहां आया और उसे बहला-फुसलाकर चॉकलेट देने के बहाने पास के एक पानी प्योरीफायर प्लांट में ले गया, जहां बच्ची के साथ रेप किया गया. इसके बाद लड़के ने बच्ची को घर लाकर छोड़ दिया. बच्ची ने किसी तरह इशारों-इशारों में अपनी मां को सारी घटना बताई.

रांची समेत 9 जिलों में पाबंदियों में ढील के आसार, सीएम की बैठक में होगा फैसला

जब लड़के से रेप के बारे में पूछा गया तो उसने हाथापाई करने की कोशिश की. इलाके में हंगामा होने पर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी लड़का वहां से फरार हो गया. रेप की घटना के बाद पुलिस ने रातू थाने में केस दर्ज किया.

रांची सर्राफा बाजार में 08 जून को सोना चांदी में आया बम्पर उछाल, मंडी भाव

पुलिस की ओर से बच्ची का बयान सीडब्ल्यूसी और कोर्ट में दर्ज करवा दिया गया है. बच्ची के मेडिकल के बाद उसे घर भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी लड़के को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

अन्य खबरें