Christmas 2021: रांची के चर्च कलीसिया ने जारी किया टाइम टेबल, जानें
- रांची के कैथलिक चर्च, जीएल चर्च, एनडब्लू जीएल चर्च और सीएनआई चर्च समेत सभी चर्च कलीसिया ने क्रिसमस के प्राथना धार्मिक अनुष्ठान का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. इस साल मुख्य क्रिसमस का धार्मिक कार्यक्रम 24 दिसंबर की रात से शुरू होगा.

रांची. सोमवार को रांची के सभी चर्च कलीसिया ने क्रिसमस के प्राथना धार्मिक अनुष्ठान का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. इसमें कैथलिक चर्च, जीएल चर्च, एनडब्लू जीएल चर्च और सीएनआई चर्च शामिल है. सभी चर्च कलसिया का मुख्य क्रिसमस का धार्मिक कार्यक्रम 24 दिसंबर की रात से शुरू होगा. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल चर्च कलीसिया की होने वाले बड़े क्रिसमस गैदरिंग नहीं होगी.
इस बीच रांची शहर क्रिसमस के रंग में रंगने लगा है. शहर में बड़ा दिन यानि कि क्रिसमस को लेकर बाजार लगभग सजकर तैयार हो गया है. वहीं बेकरी की दुकानों पर भी केक के आर्डर आने लगे हैं. मसीही परिवार के लोगों के घरों में रंगाई-पोताई का काम शुरु हो चुका है. कैरोल गीत लोगों के घरों में अभी से सुना जा सकता है. हालांकि, पिछले साल की भांति इस साल घरों में जाकर कैरोल सिंगिंग नहीं करनी है.
JAC ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा फॉर्म की बढ़ायी तारीख, इस तारीख तक करें आवेदन
इस बार लोग अपने घरों में ही प्रार्थना करने के बाद कैरोल गीत गा रहे हैं. कई लोग चर्च में तो कई अपने घरों में ही क्रिसमस गैदरिंग कर रहे हैं. क्रिसमस न सिर्फ यीशु मसीह के जन्म का त्योहार है, बल्कि आपस में प्रेम व भाईचारे का त्यौहार भी है. दुकानों में प्लम केक, चोको लावा, पाईनेप्पल, चौकलेट, वैनिला, चीज, स्ट्रॉबेरी, व ऐप्पल केक की भी खूब मांग है. बेकरी व्यवसाय ने बताया हमारे पास अभी केक के आर्डर आने शुरू हो गए हैं. बताते चलें कि रांची के सभी चर्च कलीसिया ने क्रिसमस के प्राथना धार्मिक अनुष्ठान का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. इसमें कैथलिक चर्च, जीएल चर्च, एनडब्लू जीएल चर्च और सीएनआई चर्च शामिल है. सभी चर्च कलसिया का मुख्य क्रिसमस का धार्मिक कार्यक्रम 24 दिसंबर की रात से शुरू होगा.
अन्य खबरें
क्रिसमस पर एक समय में केवल 100 लोगों को मिलेगी एंट्री, मास्क लगाना अनिवार्य
आमिर खान vs अल्लु अर्जुन: क्रिसमस पर क्लैश होगी पुष्पा और लाल सिंह चड्ढा
क्रिसमस के मौके पर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा बनीं सेंटा क्लॉज, देखें क्यूट फोटो
सेंटा क्लॉज बन अंकिता लोखंड़े ने गरीब बच्चों संग मनाई क्रिसमस, देखें फोटो-वीडियो