रांची में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरहुल पर्व इस बार पर नहीं निकलेगा जुलूस

रांची. आदिवासियों के प्रकृति प्रेम के रूप में मनाए जाने वाले सरहुल पर्व पर इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी में जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इस पर जिला प्रशासन के साथ बैठक में करना समितियों ने भी अपनी सहमति हुई है. गौरतलब है कि मुख्य सरना स्थल पर केवल 5 लोग एक साथ पूजा पाठ कर सकेंगे.
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण जिले में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसीलिए सरहुल में इस बार जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इस दौरान लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों और धारा 144 का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मुख्य सरना स्थल पर सिर्फ पांच लोग इकट्ठा होकर एक साथ पूजा पाठ कर सकेंगे.
रेलवे परिधि के टेलीकॉम से बरामद हुए अवैध 17 टिकट,व्यक्ति को अरेस्ट कर रांची भेजा
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला प्रशासन और सरना समितियों की बैठक हुई. इस बैठक में सरहुल पर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. इस दौरान उपायुक्त ने यह भी कहा कि लोग सरहुल पर राज्य सरकार का आदेश लागू करने में सहयोग करें. इसलिए इसका समाधान सरना समितियों को भी निकालना होगा.
अन्य खबरें
रेलवे परिधि के टेलीकॉम से बरामद हुए अवैध 17 टिकट,व्यक्ति को अरेस्ट कर रांची भेजा
झारखंड के पूर्व राष्ट्रिय फुटबॉलर और कोच तरुण बोस का निधन
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
रांचीः फेक खनन ऑफिसर बनकर वसूली कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी अरेस्ट