चोरों के हौसले बुदंल, थाने से 500 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को दिया अंजाम
- नामकुम बाजार में गुरुवार देर रात चोर दुकान की छत काटकर लाखों के मोबाइल और एसेसरीज चुरा ले गए. चोर की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

रांची: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां नामकुम बाजार से गुरुवार देर रात चोर दुकान की छत काटकर लाखों के मोबाइल और एसेसरीज चुरा ले गए. चोर की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार का है. यहां गुरुवार देर रात चोरों ने थाने से कुछ दूरी पर नामकुम बाजार में स्थित गुप्ता सेल्स मोबाइल की दुकान की छत काटकर लाखों का माल चुरा ले गए. दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार रात 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि छत टूटी हुई है. साथ ही दुकान में रखे दो दर्जन से अधिक स्मार्ट फोन समेत सारा सामान व गल्ले में रखे 8 हजार रुपए गायब है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने लगभग तीन लाख का सामान दुकान से चुराया है.
पेट्रोल डीजल आज 27 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में बढ़े दाम
आपको बता दें कि चोरी के दौरान दुकान में लगे CCTV में चोर की फोटो आ गई. चोर छत काटकर दुकान में घुसा इसके बाद कैमरे को दूसरी ओर घुमा दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस CCTV कैमरे फुटेज को अपने कब्जे में लेकर चोर की तलाश में जुट गई है.
रांची में फूड वैन लाइसेंस के लिए जोन के हिसाब से लगेगा 1500 से 5000 तक का शुल्क
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार 27 फरवरी का रेट: सोना चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का मंडी का हाल
रांची में अपराधी बेखौफ, घात लगाकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
फरवरी में तीसरी बार LPG के दाम बढ़े, साढ़े आठ सौ के पार पहुंचा रसोई गैस सिलेंडर
रांची में पति पत्नी की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच जुटी