रांची में बेखौफ अपराधी ! हथियार दिखाकर पुलिसवालों से ही लूटी बाइक
- रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार रात अपराधियों ने चाकू के दम पर पुलिसकर्मी से उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. पुलिसकर्मी ने डोरंडा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांची. राजधानी रांची में अपराधी पुरी तरह बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस से खौफ खाने के बजाय पुलिस से हथियार के बल लूटपाट कर रहे हैं. ताजा मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास की है. सोमवार रात यहां पर तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर साइबर सेल में कार्यरत दीपक सिंह से उनकी बाइक छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में दीपक ने डोरंडा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है. डोरंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
दीपक सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह साइबर सेल कार्यालय में पदस्थापित हैं. बीते सोमवार की रात एसपी कार्यालय से साइबर सेल से अपने घर जा रहे थे. रात पौने दस बजे के करीब जब अरगोड़ा से डिबडीह पुल की और बाइक से जा रहे थे. इसी बीच देखा कि कुछ अपराधी साइकिल सवार युवक के साथ मारपीट कर रहे. उससे रुपये भी लूट रहे थे. दीपक ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी 20 से 25 साल के बीच थे.
यह देखकर उसे बचाने वहां गए. इसका विरोध करने पर तीनों अपराधी उनसे लूटपाट करने के लिए दौड़ पड़े. उन्हें देखते ही पुलिसकर्मी बाइक लेकर भागने लगे. कुछ दूर पीछा करने के बाद अपराधियों ने पुलिसकर्मी को पकड़ लिया. चाकू दिखाकर उनकी बाइक लूटी ली. इसके बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर उनकी बाइक लेकर भाग गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Rate: 12 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग
Gold Silver Price 11 January: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी महंगा
Petrol Diesel Price 11 January: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम