रांची: गला रेतकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन का था विवाद

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 7:39 PM IST
  • रांची के जगन्नाथपुर इलाके में जमीन पर कब्जे के विवाद में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. जमीन से जुड़े विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही अलाउद्दीन अंसारी उर्फ बब्लू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गला रेतकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची के जगन्नाथपुर इलाके में जमीन पर कब्जे के विवाद में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जमीन से जुड़े विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही अलाउद्दीन अंसारी उर्फ बब्लू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में शामिल आरोपियों के नाम एजाज अंसारी, एनामुल अंसारी और शमसुद्दीन अंसारी है.

हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार जेल भेज दिया था. ऐसे में अब तक कुल पांच लोगों को पुलिस द्वारा हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि रांची में पुलिस के सामने ही 20 दिसंबर, 2020 को एक युवक की गला रेतक हत्या कर दी गई थी और बेरहमी से उसे चाकू से भी गोद दिया गया था. वहीं, घटना के दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बने इसे देखती रही. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला, जिसे लेकर उन्होंने सड़क पर भी खूब हंगामा किया.

रांची: चान्हो और पंडरा में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 400 पेटी शराब बरामद

मृतक के परिजनों ने बताया कि अलाउद्दीन अंसारी की हेसाग बस्ती में 26 डिसमिल जमीन है, जिसपर मिथुन, मोख्तार, एजाज और कई रिश्तेदारों ने कब्जा किया हुआ था. इसे लेकर अलाउद्दीन का उक्त सभी लोगों से विवाद चल रहा था. अलाउद्दीन ने अपने ससुर के साथ मिलकर इन रिश्तेदारों से कब्जा हटाने की बात कही, जिसे लेकर उनके बीच विवाद भी हो गया. इस बीच ही मिथुन, मोख्तार और एजाज समेत अन्य लोग अलाउद्दीन पर टूट पड़े और लाठी से उसे मारने लगे. इनमें शामिल कुछ लोगों ने ही उसपर चाकू से हमला कर दिया. पहले उसका गला रेता और फिर पेट में चाकू गोद दिया.

 

अन्य खबरें