रांची: दो गुटों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी, तीन युवक घायल, हालत गंभीर

Smart News Team, Last updated: Sat, 19th Dec 2020, 2:28 PM IST
  • अंधाधुंध फायरिंग के बाद घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र नामकुम में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था. लेकिन बाद में उन्हें मेडिका अस्पताल भेजा गया है. घायलों में रंजीत सिंह उर्फ बंगाली को पैर में तथा मुकेश झा और प्रवीण कुमार को हाथ में गोली लगी है.
घटनास्थल पर गिरे खून को दिखाता युवक

रांची. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चायबागान स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भवन के पास दो गुटों के बीच अन्धाधुन्ध फायरिंग हुई है. जिसमे तीन लोगो को गोली लगने की वजह से घायल हो गए है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट चुकी है. 

फायरिंग की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि है कि दो आपराधिक गिरोहों के बीच ठेके को लेकर फायरिंग हुई है. ग्रामीण एसपी के कहा है कि अपराधी बिट्टू मिश्रा और जेल में बंद अपराधी गेंदा सिंह के बीच अदावत चल रही है. जानकारी मिली है कि मुकेश झा जिसको फायरिंग में गोली लगी है वो गेंदा सिंह के लिए काम करता है. हाल में ही नगर निगम के एक ठेके को लेकर दोनों गिरोहों में तनातनी हुई थी.

CM हेमंत सरकार की विफलताएं उजागार करेगी BJP, 29 को जारी होगा काला चिट्ठा!

फायरिंग के बाद घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र नामकुम में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था. लेकिन बाद में उन्हें मेडिका अस्पताल भेजा गया है. घायलों में रंजीत सिंह उर्फ बंगाली को पैर में तथा मुकेश झा और प्रवीण कुमार को हाथ में गोली लगी है. ग्रामीण एसपी की माने तो यह गोलीबारी आपसी विवाद का परिणाम है. पुलिस ने गोलीबारी करने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है,जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लालू प्रसाद बगला शिफ्ट केस: सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय, अगली सुनवाई 8 को

अन्य खबरें