आउटसोर्स 120 नर्सों को काम से निकला, रिम्स में कर्मियों ने किया बवाल
- रांची में मंगलवार को आउटसोर्स 120 नर्सो को टीएनएम प्राइवेट लिमिटेड ने एक महीने काम कराने के बाद नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद नर्सों ने रिम्स के के मेट्रन ऑफिस के सामने इकठ्ठा होकर हंगामा किया.

रांची. रांची में आउटसोर्स एजेंसी के तहत बहाल की गई 120 नर्सों को मंगलवार को अचानक काम से निकाल दिया गया. वहीं टीएनएम प्राईवेट कंपनी द्वारा काम से बर्खास्तगी के बाद सभी नर्सों के बीच हलचल मच गई. जिसके बाद सभी नर्सों ने मिलकर रांची रिम्स के मेट्रन ऑफिस के बाहर हंगामा करने लगी. साथ ही उन्होंने अपनी मुआवजे की भी मांग की है. वहीं नर्सों का कहना है कि जब रखना ही नहीं था तो एक महीने काम पर क्यो करवाया.
आउटसोर्स नर्सों की बर्खास्तगी को लेकर एएनएम का कहना है कि टीएनएम प्राईवेट कंपनी का कहना है कि एएनएम की नर्सों की बहली नहीं किया गया था. तो वहीं दूसरी तरफ नर्सों का कहना है कि कंपनी ने सर्टिफिकेट और रिज्यूम दोनों साथ जमा करवाया था. वहीं उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने एक महीने काम तो करवा लिया, लेकिन उसका पैसा अभी तक पैसा भी नहीं दिया. ऊपर से काम करने से भी मना कर दिया है. जब रखना ही नहीं था तो एक महीने काम क्यो करवाया.

CM हेमंत सोरेन का PM मोदी से अनुरोध, 18 से 44 साल वालों को मिले मुफ्त वैक्सीन
इतना ही नहीं नर्सों का कहना है कि वह जान देकर काम.करने वाली नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोरोना से मौत होने के बाद मुआवजा तक नहीं दे रही है. साथ ही नर्सों ने हाल ही में हुए काम के दौरान एक आउटसोर्स नर्स की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद रिम्स में कोरोना योद्धा के तौर पर मुआवजे की मांग की है.
पिता अपने बच्चे की जान बचाने को हर महीने 400 किमी साइकिल चलाकर जाता है अस्पताल
अन्य खबरें
रांची के बिरसा मुंडा पुराने जेल परिसर में उपद्रवी युवकों का आतंक, चोरियां बढ़ी
रांची में बदले गए सात थानों के प्रभारी, जानें फुल डिटेल्स
रांची: हटिया के स्टेशन मास्टर का कोरोना से निधन, रिम्स में थे एडमिट
रांची में 4 लाख के जेवरात और नकदी के साथ बाजार गई युवती लापता, केस दर्ज