इस दिन रांची आ रहीं वर्ल्ड नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी,जोरदार स्वागत की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 3:03 PM IST
  • भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने शहर रांची वापस लौट रही हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोर शोर से उनके स्वागत की तैयारी चल रही है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के के पदाधिकारी उनका एरयपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे.
नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी. फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान

रांची: झारखंड की राजधानी रांची की दीपिका कुमारी ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन ने राज्य और देश का नमा रोशन किया. दीपिका 21 अगस्त को अपने शहर रांची आ रही है. एयरपोर्ट पर दीपिका के स्वागत को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके अलावा दीपिका के स्वागत के लिए कई सरकारी संस्था भी तैयारी में जुटी हुई है. दीपिका का घर रांची के रातू मे है.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा, 21 अगस्त को दीपिका कुमारी रांची पहुंच रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी खुद भी दीपिका का स्वागत करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता दीपिका के साथ उनके घर तक जाएंगे. दीपिका के साथ ही हॉकी खिलाड़ी ओलिंपियन सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को भी सम्मानित करेंगे, जिन्होंने झारखंड का नाम रौशन किया है.

स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के युवाओं को सौगात,10वीं पास कर सकेंगे वर्ग-3 का आवेदन

धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा, युवा खिलाड़ियों का सम्मान सभी को करना चाहिए. ये खिलाड़ियों की मेहनत से राज्य और देश गौरांवित होता है. उन्होंने कहा, राज्य के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को झारखंड सरकार उचित सम्मान, पुरस्कार एवं उनके योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी दे. इससे उनका मनोबल बना रहेगा और वे अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता से मुक्त होकर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक में दीपिका कुमारी और अतनु दास को प्रतिस्पर्धा की मिश्रित श्रेणी में पदक जीतने का दावेदार बताया गया था. लेकिन दोनों को इसमें जोड़ी बनाने का मौका नहीं मिल पाया था. तीरंदाज दीपिका कुमारी के मुताबिक महासंघ को मिश्रित श्रेणी में एकल रैंकिंग राउंड में प्रदर्शन के आधार पर साथी के बारे में फैसला नहीं करना चाहिए था.

धनबाद जज हत्या केस: साजिशकर्ताओं की जानकारी देने वालों को सीबीआई देगी 5 लाख इनाम

अन्य खबरें