रांची: राज्य की पारंपरिक विरासतों की कहानी बयां कर रही झारखंड कला भवन की दीवारें

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 10:05 PM IST
  • संथाल क्षेत्र की जादोपटिया शैली से कला भवन की दीवारों पर संथाल की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है. संथाल में बच्चे के जन्म से लेकर मृत्य तक की परंपरा को इसमें दिखाया गया है. पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पाटकर पेटिंग के माध्यम से क्षेत्र की विशेषता का वर्णन किया है.
ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला के प्रशिक्षुओं ने इन दीवारों को नया रूप दिया है.

रांची- झारखंड की लोक-कला से सुसज्जित होकर झारखंड कला भवन होटवार की दीवारें यहां की पारंपरिक विरासतों की कहानी बयां कर रही है. झारखंड की पारंपरिक सोहराय, पाटकर, कोहवर और जादोपटिया चित्रकला के जरिए युवा लोक कलाकारों ने यहां की दीवारों पर राज्य की संस्कृति की झलक दिखाई है. पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और झारखंड सरकार की ओर से आयोजित ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला के प्रशिक्षुओं ने इन दीवारों को नया रूप दिया है. यह दीवारें आने-जानेवाले लोगों के लिए आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है.

बताते चलें कि संथाल क्षेत्र की जादोपटिया शैली से कला भवन की दीवारों पर संथाल की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है. संथाल में बच्चे के जन्म से लेकर मृत्य तक की परंपरा को इसमें दिखाया गया है. पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के पाटकर पेटिंग के माध्यम से क्षेत्र की विशेषता का वर्णन किया है.

HC के CJ से फोन पर गवर्नर मुर्मू ने की बातचीत, कहा- रेप के लिए बने फास्ट कोर्ट

इसके अलावा सोरहाय और कोहवर शैली के जरिए आदिम जनजाति और लोक कला को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया है. आदिवासी परंपरा के विकास की कहानी भी दिखाई गई है. प्रशिक्षुओं ने विशेषज्ञों की देख-रेख में इसे नया कलेवर दिया है. कला भवन की बाहरी दीवार पर जिनके नाम से भवन है डॉ राम दयाल मुंडा की छवि उकेरी गई है. उनके साथ भगवान बिरसा मुंडा का भी चित्रण आकर्षक है.

500000 यूज़र ने सराही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई धोनी की शादी से पहले की तस्वीर

रांची: अफसर ने हड़पा बच्चों का निवाला, जांच रिपोर्ट में सामने आया बड़ा घोटाला

रांची: दोबारा खुलेंगे कैंटीन तो HEC कर्मचारियों का बन्द हो सकता है भत्ता

शक्ति मंगल का पाठ कर मनाया गया आदि शक्ति श्री जीण माता जी का 11 वां वार्षिकोत्सव

तीमारदारों को सर्दी से राहत दिला रहा रिम्स अस्पताल का कंबल बैंक

अन्य खबरें