रांची में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज
- रांची के बरियातू इलाके के मंडा बगीचा के पास जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की ओर से लड़कियों ने पुलिसकर्मी सहित उसके परिवार पर पिटाई का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रांची: बरियातू इलाके के मंडा बगीचा के पास जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. एक पक्ष की ओर से लड़कियों ने पुलिसकर्मी सहित उसके पूरे परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से खुद आरोपी पुलिसकर्मी ने भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये मामला उस वक्त गहराया, जब दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष की लड़कियों ने दिलीप तिर्की नाम के पुलिसकर्मी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. लड़कियों ने पुलिसकर्मी के अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं.
झारखंड वित्तमंत्री उरांव ने पेश किया बजट, किसान और मजदूरों पर रहा सरकार का फोकस
लड़कियों का कहना है कि कहासुनी के दौरान दिलीप तिर्की नाम के पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की है. लड़कियों ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सिम चोरी और गायब होने की शिकायत के बाद उसी से बदमाश कर रहे क्राइम, जानें मामला
वहीं घटना के बाद दूसरे पक्ष की ओर से खुद आरोपी पुलिसकर्मी दिलीप तिर्की ने भी बरियातू थाने में मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 3 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम
रांची सर्राफा बाजार में सोने में आई कमी चांदी में 160 रुपए आया उछाल, आज का भाव
पायलट की सतर्कता से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा
रांची: बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया बलात्कार, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज