रांची: दोस्ती की मिसाल कर दी कायम, जिंदगी भर रहे साथ अब हादसे में साथ तोड़ा दम

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 10:47 AM IST
  • रांची में दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिले में नेवरी के पास एक भारी वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी, इस दुर्घटन में बाइक सवार दो दोस्तों अमित और विकास की मौत हो गई. वहीं, खेलगांव के पास अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही नीतू मिश्रा की गाड़ी को सेना के वाहन ने टक्कर मार दी. 
सड़क हादसा

रांची. 'यह दोस्ती हम नहीं छोड़ंगे, छोड़ंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ंगे'... पुरानी फिल्म शोले के एक गीत की यह बोल रांची के अमित साहू और विकास पासवान की दोस्ती को बयां करते हैं. यह दोस्त हमेशा साथ रहते थे, यहां तक की इनकी दुकानें की अगल-बगल थी और जब मौत आई तो दोनों को साथ ले गई. दोनों दोस्तों की मौत एक सड़क हादसे में हो गई. दोनों अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी एक भारी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, खेलगांव मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की भी मौत हो गई.

दुकान बंद कर जा रहे थे अपने घर

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट में अपनी दुकान बंद करके जहानाबाद अपने घर जा रहे थे, तभी नेवरी के पास एक भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से की. वहीं, पुलिस ने पहचान के आधार पर मृतकों के परिवार से उनकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया. वहीं, पुलिस को दोनों के पास से जो पैसे मिले, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.

झारखंड: अब जमीनों की हेराफेरी पर लगेगा ब्रेक, नए मालिक के नाम से बनेगा नक्शा

अमित था घर का अकेला सहारा

जानकारी अनुसार, अमित साहू अपने घर का इकलौता बेटा था. वो अपने मां और पिता की दुकान चलाकर देखभाल करता था. वहीं, विकास अपने परिवार में छोटा था. दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी. बाजार के लोगों ने बताया कि दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी और दोनों कई बार दुकान बंद करके घूमने निकल जाते थे.

अगस्त में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पूर्व सैनिक की पत्नी की सेना के वाहन से हुई मौत

खेलगांव मोड़ के पास नीतू मिश्रा अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थी. तभी खेलगांव स्थित बूटी मोड़ पर एक सेना के वाहन ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें नीतू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके पूर्व सैनिक पति प्रवीण घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना के वाहन को जब्त कर लिया. इस मामले में नीतू के पति ने सेना के वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अन्य खबरें