रांची में ट्रेन में पकड़े गए दो शातिर अपराधी, मासूम लोगों को बनाते थे शिकार
- रांची में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रेन में सफर के दौरान दोनों के मोबाइल फोन पर बार-बार पैसों के ट्रांजैक्शन को लेकर आ रहे मैसेज के बाद आरपीएफ के सिपाहियों ने पकड़ा.

रांची: ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रेन में सफर के दौरान दोनों के मोबाइल फोन पर बार-बार पैसों के ट्रांजैक्शन को लेकर आ रहे मैसेज के बाद आरपीएफ के सिपाहियों को शक हुआ. पूछताछ में दोनों लड़कों ने खुद को साइबर अपराध से जुड़े होने का गुनाह कबूल किया.
घटना उस वक्त की है जब ये दोनों लड़के राउरकेला से हटिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रहे थे. दोनों के मोबाइल पर बार-बार पैसों के ट्रांजेक्शन के मैसेज आ रहे थे. जब आरपीएफ के सिपाहियों की नज़र इन दोनों लड़कों पर पड़ी तो पहले तो उन्होंने किसी भी अपराध में शामिल होने से इंकार किया, फिर थोड़ी देर बाद कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने खुद को साइबर अपराधी होने का खुलासा किया.
बिना लाइसेंस वाले होटलों को नगर निगम का नोटिस, डिप्टी मेयर की CM को चिट्ठी
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने आरपीएफ के जवानों को बताया कि वे मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं. उनका अकाउंट हैक कर पैसे उड़ाते हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर PLFI नक्सली राजू गोप
इसके बाद आरपीएफ के अफसरों ने रांची के चुटिया थाने में फोन किया और थाना प्रभारी को इन दोनों अपराधियों के बारे में सूचना दी. फिलहाल दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस की टीम इनके नेटवर्क्स को तलाशने में जुटी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 25 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
हैदराबाद के रिसर्च सेंटर में शोध कर सकेंगे रांची विश्वविद्यालय के छात्र
रांची नगर निगम का फैसला, सील किए जाएंगे बड़ा तालाब के चारों ओर के 43 भवन