UGC NET Exam 2021: जवाद तूफान के कारण इन शहरों में परीक्षा स्थगित, डिटेल्स

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 10:41 AM IST
  • जवाद तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक में 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं बाकी शहरों में पांच दिसंबर को ही परीक्षा का आयोजन होगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

रांची. ओडिशा के 3 और आंध्र प्रदेश के 2 शहरों 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. हालांकि बाकी जगहों पर पहले से तय तारीख यानि 5 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी. NTA के मुताबिक, परीक्षा के लिए नई डेटशीट बाद में अपलोड की जाएगी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक और पश्चिम बंगाल के अंतर्गत कोलकाता एवं दुर्गापुर में 5 दिसंबर को होने वाली MBA (IB) प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.

गौरतलब है कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट की ओर चक्रवाती तूफान के बढ़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर एनडीआरएफ की अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमों को तैनात किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान जवाद से पश्चिम बंगाल के कुछ जिले भी प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा. जबकि 5 दिसंबर को पुरी तट से टकराए सकता है. बताते चलें कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके कारण 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा रीशेड्यूल कर दी गई है.

रांची में चक्रवाती तूफान जवाद का असर: तेज हवा के साथ भारी बारिश, 5 ट्रेनें रद्द

ओडिशा के 3 और आंध्र प्रदेश के 2 शहरों 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. हालांकि बाकी जगहों पर पहले से तय तारीख यानि 5 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी. NTA के मुताबिक, परीक्षा के लिए नई डेटशीट बाद में अपलोड की जाएगी. ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट की ओर चक्रवाती तूफान के बढ़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर एनडीआरएफ की अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमों को तैनात किया गया है.

अन्य खबरें