ग्रामीण क्षेत्र के थानों में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 1:16 PM IST
  • रांची में ग्रामीण इलाकों के थानों में पड़े लावारिस वाहनों की अब नीलामी की जाएगी. सभी डीएसपी और थानेदारों को रिपोर्ट तैयार कर एसडीओ को भेजने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद नीलामी की कार्रवाई शुरू होगी.
लावारिस वाहनों की होगी नीलामी

रांची: ग्रामीण इलाकों के थानों में पड़े लावारिस वाहनों की अब नीलामी की जाएगी. एसपी ग्रामीण नौशाद आलम के मुताबिक सभी डीएसपी और थानेदारोंको एक रिपोर्ट तैयार कर एसडीओ को भेजने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद नीलामी की कार्रवाई शुरू होगी.

एसपी ग्रामीण ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादातर थानों का निरीक्षण किया जा चुका है. सभी थानों में करीब लाखों रुपए की गाड़ियां सालों से पड़ी हुई हैं. इन गाड़ियों का कोई मालिक नहीं है. इन वाहनों को सड़क किनारे और जंगलों से लावारिस हालत में बरामद किया था. इनमें से कुछ गाड़ियां चोरी की हैं. गाड़ियों की स्थिति के हिसाब से उसकी बोली लगाई जाएगी.

स्पेशल ट्रेनों में अभी भी यात्रियों से वसूला जा रहा अतिरिक्त किराया

लावारिस वाहनों पर उग आई है झाड़ियां

ग्रामीण क्षेत्र के थानों के साथ ही शहर के थानों में भी लाखों रुपए के लावारिस वाहन पड़े हैं. इन वाहनों की नीलामी भी जल्द की जाएगी. थानों में खड़े वाहनों की हालत ये है कि उसपर झाड़ियां उग आई हैं. यहां खड़े कई वाहन पूरी तरह से खराब हो चुके हैं.

रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश

रोज करीब 5-6 गाड़ियां होती हैं चोरी

रांची पुलिस के आकंड़ों की मानें तो जिले में हर दिन 5-6 गाड़ियां चोरी होती हैं. पुलिस कुछ मामलों में वाहन तो बरामद कर लेती है, लेकिन ज्यादातर बाइक को ग्रामीण इलाकों में खपा दिया जाता है. राजधानी के हर इलाके में 2-3 ऐसे शातिर चोर हैं, जो पल भर में ही बाइक को लेकर फरार हो जाते हैं.

 

अन्य खबरें