खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इन जगहों पर ग्रीन राशन कार्ड का किया जाएगा वितरण
- झारखंड सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रांची के अलग-अलग हिस्सों में ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है.

रांची के अलग-अलग इलाकों में झारखंड सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. बता दें, इसके आदेश उपायुक्त छवि रंजन ने दिए थे. इसके लिए शनिवार को अरगोड़ा अंचल के वार्ड संख्या नंबर 11, 12, 24 से 27, 36, 42, 43, 47, 48, 49, 50 एवं 51 और बड़गाई अंचल के वार्ड संख्या 4 से 10 में ग्रीन कार्ड बांचा जाएगा. इस दौरान वार्ड पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राशन कार्ड का वितरण होगा.
बता दें कि इससे पहले नगड़ी अंचल के वार्ड संख्या 37-41, नामकुम अंचल के वार्ड संख्या 52-53, शहर अंचल के वार्ड संख्या 13 से 23, 29, 44 से 46 तक और हेहल अंचल के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 28, 30 से 35 तक लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड वितरण किया गया था.
बंगाल चुनाव में ममता की TMC को JMM का समर्थन, CM हेमंत सोरेन का ऐलान
बता दें, कि कोरोना महामारी के कारण झारखंड सरकार ने जरूरतमंद लोगों तक खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. लॉकडाउन के समय में लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी, कुछ लोग तो दाने-दाने तक के लिए मोहताज हो गए थे. ऐसे में इस योजना के तहत राज्यों के लोगों को खाद्यापूर्ति करवाई गई. जिला प्रशासन की ओर से पूरे जोर-शोर से इसका वितरण किया जा रहा है.
गर्मियों में घूमने निकलेंगे रांची नगर निगम के पार्षद
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 13 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम
सोरेन सरकार का फैसला-प्राइवेट सेक्टर में 75% तक आरक्षण, मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों का तबादला